7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री रश्मि देसाई ने तसवीर शेयर कर दिखाया टैटू, फैंस बोले- गुलाबी आंखें जो तेरी देखी…

rashami desai flaunts tattoo shared bold and beautiful photo in stylish dress fans says this bud : टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इनदिनों एक्‍ट्रेस अपनी तसवीरों की वजह से चर्चा में हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी बोल्‍ड और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Rashami Desai Photo : टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इनदिनों एक्‍ट्रेस अपनी तसवीरों की वजह से चर्चा में हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी बोल्‍ड और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब रश्मि देसाई ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर कर है जिसमें अपनी पैरों पर बने टैटू (Rashami Desai Flaunts Tattoo) को फ्लान्‍ट करती नजर आ रही हैं.

रश्मि देसाई ने इस तसवीर के साथ बेहद खूबसूरत कैप्‍शन भी लिखा है. उन्‍होंने कैप्‍शन दिया,’ सतर्क रहें वह किसी भी दिशा में आगे बढ़ सकती हैं.’ इस तसवीर में एक्‍ट्रेस मल्‍टी कलर आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी यह तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसपदर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ देखो चांद आया, चांद नजर आया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं, दीवाना ये दिल हो गया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप हमारे लिए प्रेरणादायक हैं… आपने जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना किया है लेकिन फिर भी यूंस्टार की तरह खड़ी हैं और चमक रही हैं…’ एक और यूजर ने लिखा,- मुझे आपका टैटू बहुत अच्‍छा लग रहा है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ दिल ले गई कुड़ी गुजरात की.’

Also Read: नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने का टैरेंस लूइस पर लगा आरोप, VIDEO शेयर कर लोग कर रहे ऐसे कमेंट

बता दें कि रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने डांस को लेकर भी जानी जाती हैं. अकसर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. हाल ही में रश्मि ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर की क्लास लगाई जिसने उनकी उम्र को लेकर गंदा कमेंट किया था. रश्मि ने लिखा ता, ‘तू है कौन बे? क्या तुम्हारे यही विचार अपनी मां, बहन, गर्लफ्रेंड या बाकी महिलाओं के लिए है? यही तुम्हारे माता-पिता या आपके आसपास के माहौल ने सिखाया है या यह तुम्हारा खुद का गंदा दिमाग है.

रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं. उन्‍होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म ये लम्‍हें जुदाई के (2004) से की थी. अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. इसके बाद वह ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता. उन्‍होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्‍लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें