11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranveer Allahbadia: ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के लिए रणवीर ने नहीं ली कोई फीस, इस खास वजह से हुए थे शो में शामिल

Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार ली है और माता-पिता पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर माफी भी मांगी है.

Ranveer Allahbadia: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया सोमवार को महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए. जहां, उन्होंने जांच अधिकारी के सामने अपने बयान में गलती स्वीकार की और बताया कि उन्हें वह लाइन नहीं बोलनी चाहिए थी. साथ ही उन्होंने शो में शामिल होने के पीछे की खास वजह पर भी खुलासा किया है.

रणवीर इलाहाबादिया ने गलती की स्वीकार

रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो पर माता-पिता को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद चारों और उन्हें लेकर विरोध होने शुरू हो गए. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया था. हालांकि, रणवीर ने एक वीडियो जारी कर सभी से माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद विरोध नहीं रुका. अब जांच अधिकारी उनके विवादित बयान की जांच लार रही है. यहां रणवीर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

नहीं ली कोई फीस

एक जांच अधिकारी ने जानकारी दी कि रणवीर ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने के लिए कोई फीस नहीं ली थी. उन्होंने साइबर सेल को बताया कि समय रैना उनके दोस्त हैं और इसी वजह से वह ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में शामिल हुए थे. जानकारी के अनुसार, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया के अलावा अपूर्वा मखीजा और समय रैना भी महाराष्ट्र साइबर पुलिस के संपर्क में हैं और जल्द ही उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे.

‘मेरे लिए बहुत मुश्किल…’

समय रैना ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो”.

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel