17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दिन गर्लफ्रेंड मिहिका संग शादी करेंगे राणा दग्गुबाती, ‘बाहुबली’ स्‍टार ने डेट की कंफर्म

rana daggubati miheeka bajaj wedding date confirm baahubali actor: 'बाहुबली' स्टार राणा दग्‍गुबाती (Rana Daggubati) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) संग सगाई कर चुके राणा अब अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए हैं. अब सगाई के बाद राणा और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज कब शादी करेंगे अब फैंस के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

Rana Daggubati Miheeka Bajaj wedding date confirm: ‘बाहुबली’ स्टार राणा दग्‍गुबाती (Rana Daggubati) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) संग सगाई कर चुके राणा अब अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए हैं. अब सगाई के बाद राणा और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज कब शादी करेंगे अब फैंस के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच राणा दग्गुबाती ने शादी को लेकर नया खुलासा किया है. इस स्‍टार जोड़ी की शादी की तारीख भी सामने आ गई है.

राणा दग्‍गुबाती ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि मिहिका बजाज से शादी करना उनके जीवन का सबसे अच्छा समय है. उन्होंने शादी का खुलासा करते हुए कहा, “मैं 8 अगस्त को शादी कर रहा हूं. यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय रहा है, मिहिका से शादी कर रहा हूं. यह शानदार है. हम शादी सेरेमनी को पर्सनल रखेंगे. ‘

राणा दग्गुबाती ने यह भी खुलासा किया कि उनकी मंगेतर मिहिका बजाज पास में ही रहती हैं और सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. राणा दग्‍गुबाती ने कहा,’ कभी-कभी आप जानते हैं कि चीजें सुचारू रूप से चल रही हैं और जब चीजें सही तरीके से चल रही हों तो मैं इस पर सवाल नहीं करता. वह (मिहिका) बहुत प्यारी है और मैं उससे बहुत प्‍यार करता हूं. हम एक दूसरे से सकारात्मक ऊर्जा लेते हैं. ”

Also Read: रेस्क्यू टीम भिजवाएं क्या…? अनुष्‍का शर्मा विराट कोहली के वीडियो पर नागपुर पुलिस ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

कौन हैं मिहिका बजाज?

हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी मिहिका बजाज एक इंटीरियर डेकोर फर्म ड्यूड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो (Dew Drop Design Studio) चलाती हैं, जो हाई-फाई शादियों की इवेंट प्लानर हैं. खबरों के मुताबिक, मिहिका बजाज ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिजाइन में एमए किया है. मिहिका की मां बंटी, Kalaala ज्वेलरी के एक ब्रांड की डायरेक्‍टर और क्रिएटिव हेड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मिहिका की फैमिली और सोनम कपूर की फैमिली एकदूसरे के क्लोज फ्रेंड्स हैं.

इन बॉलीवुड फिल्‍मों में कर चुके हैं राणा

वहीं, राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हैं. राणा साल 2011 में ‘दम मारो दम’ फिल्म में अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने ‘हाउसफउल 4’, ‘द गाजी अटैक’, ‘बेबी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म बाहुबली में उन्हें भल्लालदेव के रोल से खासा पहचान हासिल हुई थी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें