14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana में रामानंद सागर ने की थी एक्टिंग, इस किरदार में राम-सीता का किया था गुणगान

Ramanand Sagar भगवान के गेटअप में राम-सीता का गुणगान करते नजर आए थे. यह सीन तब का है, जब राम-सीता और लक्ष्मण 14 वर्ष का वनवास काटने के बाद अयोध्या नगरी वापस आते हैं.

कोरोना वायरस के कारण देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. जनता की मांग पर रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharat) जैसे बेहतरीन शो दोबारा से दर्शकों को देखने मिला. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण ने फिर से लोगों के दिलों में जगह बनाई और दूरदर्शन पर टीआरपी के नये रिकॉर्ड कायम कर दिये. ऐसे में क्या आप जानते है रामानंद सागर ने रामायण का सिर्फ निर्देशन ही नहीं बल्कि उसमें एक्टिंग भी की थी?

Also Read: क्या ओरिजिनल कॉपी को एडिट करके हुआ Ramayan का प्रसारण? चैनल हेड ने दी सफाई

रामायण के एक सीन में देवी-देवताओं और प्रजा भगवान राम और सीता का गुणगान करते हैं और गीत गाते हैं. इसी सीन में रामानंद सागर भगवान के गेटअप में राम-सीता का गुणगान करते नजर आए थे. यह सीन तब का है, जब राम-सीता और लक्ष्मण 14 वर्ष का वनवास काटने के बाद अयोध्या नगरी वापस आते हैं.

दूरदर्शन ने रामायण के लोकप्रिय भजन ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की’ का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिनमें रामानंद सागर देखे जा सकते हैं.

रामानंद सागर ने ‘रामायण’ बनाने का फैसला उस वक्त किया था जब छोटे पर्दे पर इतनी बड़ी सीरीज बनाने का चलन नहीं था. शुरुआत में रामानंद सागर को ‘रामायण’ के निर्माण के लिए फंड्स जुटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा था. लेकिन जब उन्होंने 1986 में ‘विक्रम और बेताल’ शो बनाया और वह हिट रहा तो उन्हें फाइनेंसर्स मिलने लगे थे. ‘रामायण’ का टीवी पर पहली बार प्रसारण साल 1987 को हुआ था. जिसके बाद इस शो ने अपनी अलग पहचान बनाई और काफी लोकप्रिय रहीं.

बता दें कि 87 वर्ष की आयु में रामानंद सागर का निधन हो गया था. रामानंद ने 32 लघुकथाएं, 4 कहानियां, 1 उपन्यास, 2 नाटक लिखे हैं. वहीं, रामानंद सागर की रामायण इतने सालों बाद भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. सीरियल से जुड़े हर किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, फिर चाहे वो अरुण गोविल हों या हो सुनील लहरी. उनकी पहचान घर-घर में होने लगे.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

पीएम किसान योजना

किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा न आए तो क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub