10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपरस्टार रजनीकांत दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, इन खास लोगों को समर्पित किया अवॉर्ड

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) से भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार ग्रहण किया. रजनीकांत जो फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले बस कंडक्टर के तौर पर काम करते थे

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) से भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार ग्रहण किया. रजनीकांत जो फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले बस कंडक्टर के तौर पर काम करते थे, उन्होंने अपने पुराने बस ड्राईवर फ्रेंड को पुरस्कार समर्पित किया. उन्होंने ही उन्हें फिल्मों में शामिल होने का सुझाव दिया.

उन्होंने दिवंगत फिल्म निर्माता के बालाचंदर को अपना दादासाहेब फाल्के पुरस्कार समर्पित किया, जिन्होंने रजनीकांत की पहली फिल्म अपूर्व रागंगल, उनके भाई सत्यनारायण राव और उनके “निर्देशकों, निर्माता, थिएटर मालिकों, टेक्नीशियन और फैंस” का निर्देशन किया था.

वे इस समारोह में अपने दामाद धनुष के साथ पहुंचे थे, जिन्होंने असुरन में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. रजनीकांत की पत्नी लता और उनकी बेटी ऐश्वर्या, जिनकी शादी धनुष से हुई है, वो भी मौजूद थीं. बता दें कि, सिंगर आशा भोंसले और शंकर महादेवन, अभिनेता मोहनलाल और बिस्वजीत चटर्जी और फिल्म निर्माता सुभाष घई की जूरी ने इस साल की शुरुआत में रजनीकांत को इस सम्मान के लिए चुना था.

Also Read: सुकेश चंद्रशेखर के बयान के बाद जैकलीन फर्नांडीज का पोस्ट हुआ वायरल, लिखा- फटे हैं लेकिन डैमेज नहीं…

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में आज अभिनेता बिस्वजीत चटर्जी ने कहा कि उन्होंने रजनीकांत को सम्मान के लिए चुना क्योंकि वह एक “प्रतिभाशाली” व्यक्ति हैं और बहुत “डाउन टू अर्थ” हैं.

24 अक्टूबर को रजनीकांत ने पुरस्कार प्राप्त करने के बारे में ट्विटर पर एक बयान शेयर किया, दो विशेष लैंडमार्क्स के साथ कल मेरे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. एक, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, लोगों के प्यार और समर्थन के कारण भारत सरकार द्वारा मुझे सम्मानित किया जा रहा है.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel