ePaper

Rajinikanth ने 46 साल बाद कमल हासन संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- सही कहानी और किरदार जरूरी हैं

17 Sep, 2025 3:37 pm
विज्ञापन
Rajinikanth on Working With Kamal Hassan

कमल हासन के साथ काम करने पर रजनीकांत ने कही ये बात, फोटो- इंस्टाग्राम

Rajinikanth: 46 साल बाद रजनीकांत और कमल हासन साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. राज कमल फिल्म्स और रेड जायंट फिल्म्स इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्माण करेंगे। निर्देशक अभी तय नहीं हुआ है. अब इसपर रजनीकांत ने चुप्पी तोड़ी है.

विज्ञापन

Rajinikanth: तमिल सिनेमा के दो महानायक रजनीकांत और कमल हासन लंबे समय बाद एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. लगभग 46 साल बाद दोनों सुपरस्टार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे. हाल ही में कमल हासन ने इसकी पुष्टि की थी और अब रजनीकांत ने भी इसपर मुहर लगा दी है. आइए उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में क्या कुछ कहा है.

कमल हासन के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट पर रजनीकांत क्या बोले?

रजनीकांत ने एयरपोर्ट पर एक कैज्युअल बातचीत में बताया कि वह और कमल हासन एक फिल्म में काम करने की योजना बना रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल (RKFI) और रेड जायंट फिल्म्स मिलकर करेंगे. हालांकि, अभी तक निर्देशक का नाम तय नहीं किया गया है.

रजनीकांत ने कहा, “हम दोनों साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए सही कहानी और किरदार जरूरी हैं. निर्देशक और बाकी पहलुओं पर फैसला होना अभी बाकी है.”

लोकेश कनगराज का नाम चर्चा में

पहले खबरें थीं कि इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज करेंगे. मगर अब संकेत मिल रहे हैं कि वे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

रजनीकांत और कमल हासन का वर्क फ्रंट

रजनीकांत हाल ही में लोकेश कनगराज की “कुली” में नजर आए थे, जिसमें नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन और आमिर खान भी दिखे थे. यह फिल्म इस समय अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. कमल हासन पिछली बार मणिरत्नम की “ठग लाइफ” में नजर आए, जहां उन्होंने माफिया सरगना का दमदार किरदार निभाया. अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

आगे के प्रोजेक्ट

रजनीकांत अगली बार जेलर 2 में दिखेंगे. वहीं, कमल हासन अपनी नई फिल्म KH237 में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जिसे अनबारिवु जोड़ी डायरेक्ट कर रही है और इसे “कुंबलंगी नाइट्स” फेम श्याम पुष्करन ने लिखा है.

यह भी पढ़े: Mirai Worldwide Box Office: वर्ल्डवाइड तेजा सज्जा की फिल्म का धमाका, 4 दिन में 100 करोड़ क्लब के पहुंची करीब

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें