Vedant Madhvan Wins 5 Gold Medals: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन को अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है. फैंस को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आती है. वहीं इस शानदार एक्टर के बेटे वेदांत माधवन भी अपनी सफलता की शानदार कहानी लिख रहे हैं. दरअसल, आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत का सीना गर्व से चौड़ा करवा दिया है. वेदांत ने इस चैंपियनशिप में एक या दो नहीं बल्कि पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने मलेशिया में हुए तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किया. आर माधवन ने अपने बेटे की इस सफलता की जानकारी खुध अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए दी है. वेदांत ने यह गोल्ड मेडल मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए जीता है. आर माधवन द्वारा शेयर किए गए फोटो में वेदांत भारत के झंडे और जीते गए पांच गोल्ड मेडल के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं.
वेदांत ने इस चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया. वह स्विमिंग के इस चैंपियनशिप में भारत के लिए 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर औऱ 1500 मीटर स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया है. वेदांत ने जो गोल्ड भारत के लिए जीता है यह इवेंट मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था.
आर माधवन के पोस्ट के बाद फैंस ने वेदांत माधवन के इस शानदार उपलब्धि पर उनकी जमकर तारीफ की है. लोगों ने आर माधवन औऱ वेदांत दोनों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए जमकर बधाई दी है. फिल्म जगत के कई स्टार्स ने भी वेदांत को इस उपलब्धि पर जमकर तारीफ की है. अभिनेत्री खूशबू सुंदर ने बधाई देते हुए कहा कि ‘मैडी को बधाई, वेदांत को ढेर सारा प्यार’.

