Peddi Teaser: साउथ के सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का फर्स्ट शॉट टीजर रामनवमी के दिन जारी हुआ है. रिलीज होते ही इसने इंटरनेट पर आग लगा दी है. एक मिनट के इस टीजर में राम चरण के लुक और उनके एक्शन सीन को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. निर्देशक बुची बाबू सना की यह फिल्म 27 मार्च 2026 में रिलीज होगी, जिसमें राम चरण के साथ जान्हवी कपूर, शिवा राजकुमार और दिव्येंद्र शर्मा अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का गाना एआर रहमान के ओर से है, जो राम चरण के एक कच्चे, देहाती अवतार को दिखता है.
बीड़ी जलाते हुए नजर आये राम चरण
इस तेलुगु फिल्म की फर्स्ट शॉट की शुरुआत राम चरण से होती है, जिसमें वह मैदान में कदम रखते है और बैकग्राउंड में वहां मौजूद दर्शक दहाड़ रही है. काले कपड़े, बिखरे बाल और बीड़ी जलाते हुए कहते है- ‘जब तक मैं जिन्दा हूं, मुझे जो करना है, वही करूंगा.’ इसके बाद वह एक पार्क में क्रिकेट खेलते हुए नजर आते है और बॉल को हवा में उछाल देते है. इसके बाद टीजर खत्म हो जाता है. एक्शन और खेल के मिश्रण से भरी फिल्म के टीजर को देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो चुके है. एक्स पर एक फैन ने लिखा, ‘इस मास टीजर को देखने के बाद कोई भी राम चरण की इस पोस्ट को लाइक किये बिना नहीं गुजरेगा.’
2007 से किया करियर की थी शुरुआत
आपको बता दें, राम चरण साउथ के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक है. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में की है. 2007 में चिरुथा फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद से नायक, जंजीर, ब्रूस ली: द फाइटर, आरआरआर और गेम चंगेर जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस में इतिहास रच दिया था. उनकी और जूनियर एनटीआर की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने सिनेमा इंडस्ट्री में उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है.
ये भी पढ़ें: KKK15: सीजन 15 में जी टीवी के सबसे बड़े शो के इस एक्टर ने रखा कदम, पहले भी एक रियलिटी शो के बन चुके है विनर