18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oscar 2026 Winners List: बेस्ट मूवी से बेस्ट एक्टर तक, एक क्लिक में ऑस्कर विजेताओं की लिस्ट पर नजर डालें

Oscar 2026 Winners List: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है. इस समारोह का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 2 मार्च 2025 को डोल्बी थिएटर में हुआ था.

Oscar 2026 Winners List: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 2 मार्च 2025 को डोल्बी थिएटर में हुआ, जिसका भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च की सुबह 5:30 बजे शुरू हो गया है. इस बार ऑस्कर को कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं. इस साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने बेस्ट एनिमेटेडे फीचर फिल्म केटेगरी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेसेस समेत कई केटेगरी में अवॉर्ड्स दिए. साथ ही कई स्टार्स ने भी अपनी शानदार परफॉरमेंस से इवेंट में चार चाँद लगाई. ऐसे में आइए विजेताओं की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

ऑस्कर 2025 विनर्स की पूरी लिस्ट

  • बेस्ट पिक्चर- अनोरा
  • बेस्ट एक्टर लीड रोल- एड्रियन ब्रॉडी (फिल्म: द ब्रुटलिस्ट)
  • बेस्ट एक्ट्रेस- मिकाएला मैडिसन (फिल्म: अनोरा)
  • बेस्ट डायरेक्टर- सियान बेकर (फिल्म: अनोरा)
  • बेस्ट एक्शन लाइव शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर
  • बेस्ट सिनेमाटोग्राफी- द ब्रुटलिस्ट
  • ओरिजिनल स्कोर- द ब्रुटलिस्ट
  • डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
  • डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्डाना (फिल्म: एमिलिया पेरेज)
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- एल माल (फिल्म: एमिलिया पेरेज)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- किरन कल्किन (फिल्म: द रियल पेन)
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- फ्लो
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल ताजेवेल (फिल्म: विकेड)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले- अनोरा
  • बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले- पीटर स्ट्रॉघन (फिल्म: कॉन्क्लेव)
  • फिल्म एडिटिंग- अनोरा
  • बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट 2
  • बेस्ट वीएफएक्स- ड्यून: पार्ट 2

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

भारत को नहीं मिला ऑस्कर अवार्ड

ऑस्कर अवार्ड फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे हर साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से दिया जाता है. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने साल 2023 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केटेगरी में अवॉर्ड जीता था. इस साल भी गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की को-प्रोडक्शन शार्ट फिल्म ‘अनुजा’ रेस में थी. यह फिल्म बेस्ट एक्शन लाइव फिल्म केटेगरी में नॉमिनेटे हुई थी. हालांकि, ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ फिल्म ने इस केटेगरी में बाजी मार ली और इस साल भारत को ऑस्कर मिलने का सपना टूट गया.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel