New Films Web Series On OTT: मार्च 2025 में ओटीटी पर कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई है. ऐसे में आप कुछ नया और धमाकेदार सीरीज देखने की खोज में हैं, तो बिना देर किए विदामुयार्ची से लेकरनादानियां और डेयरडेविल : बोर्न अगेन जैसी फिल्में और सीरीज एंजॉय कर सकते हैं.
विदामुयार्ची
यह एक एक्शन-थ्रिलर तमिल फिल्म है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में देख सकते है. यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज हुई है. इसकी कहानी एक विवाहित जोड़े की है, जिनके रिश्ते में दरार आ जाता है और उसकी पत्नी रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है.
नादानियां
यह एक रोमांटिक फिल्म है, जो 7 मार्च को रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी दिल्ली की एक लड़की और नोएडा के एक लड़के के बीच की है, गलतफहमी के कारण दोनों प्यार का नाटक करते है. लेकिन, उन्हें सच में प्यार हो जाता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
फतेह
7 मार्च को रिलीज हुई यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सोनू सूद ने किया है. यह फिल्म एक पूर्व एजेंट फतेह सिंह की कहानी को दिखाता है, जिसमें एक लड़की साइबर माफिया का शिकार बन जाती है और गायब हो जाती है. यह जियो हॉटस्टार पर मिल जाएगी.
थंडेल
यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो अभी नेटफ्लिक्स पर टॉप 3 पर है. इस फिल्म में एक मछुआरे राजू की कहानी दिखाई गई है, जो सत्या नाम की लड़की से प्यार करता है. मछली पकड़ने के समय राजू की नाव पाकिस्तान के तरफ चली जाती है और पाकिस्तानी सेना उसे गिरफ्तार कर लेती है. इस फिल्म में राजू और सत्या के बीच के प्यार और पाकिस्तान से भागने की कोशिश दिखाई जाती है.
डेयरडेविल : बोर्न अगेन
यह एक सुपरहीरो एक्शन क्राइम सीरीज है. यह मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर मैट मर्डोक के कहानी पर बनाई गई है, जिसमें वह एक अंधे वकील है, जिनकी इन्द्रियां बहुत तेज रहती है. वह न्यूयॉर्क में अपने लॉ फर्म से अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ते है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते है.
दुपहिया
यह एक कॉमेडी सीरीज है. जिसकी कहानी एक गांव पर आधारित है, जहां 25 सालों से कोई अपराध नहीं हुआ है. गांव का एक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी अमीर घर में कराना चाहता है, लेकिन वह एक गरीब लड़के को पसंद करती है. 7 मार्च को रिलीज हुई सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
द वेकिंग ऑफ अ नेशन
सोनी लिव एप पर 7 मार्च के दिन यह सीरीज रिलीज हुई है. यह एक हिस्टोरिकल थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज में 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी बताई गई है.