15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

All of Us Are Dead: जल्द आएगा ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ का दूसरा सीजन, नेटफ्लिक्स ने किया अनाउंस

Web Series on Netflix: 'ऑल ऑफ अस आर डेड' का दूसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. इस सीरीज का पहला पार्ट 28 जनवरी को स्ट्रीम किया गया था.

All Of Us Are Dead second season on Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netfliz) पर जल्द ही दर्शकों को ऑल ऑफ अस आर डेड (All Of Us Are Dead) का दूसरा सीजन देखने को मिलेगा. पहले सीजन को काफी अच्छा रिसपांस मिला था. जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है.

ऑल ऑफ अस आर डेड का दूसरा सीजन

वैराइटी के अनुसार, नेटफ्लिक्स के गीकेड वीक में ऑल ऑफ अस आर डेड के दूसरे सीजन की घोषणा की गई है. एक ऐसा कार्यक्रम, जिसमें नेटफ्लिक्स की नई सीरीज को वापसी के साथ दिखाया गया है. नेटफ्लिक्स के दूसरे वार्षिक गीकेड वीक का उद्देश्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को एशियाई हॉरर और साइंस जौनर को दिखाना है.


ये है कहानी

‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ प्रतिभाशाली जू डोंग-ग्यून की ओर से बनाए गए कोरियाई वेबटून पर बेस्ड है. हॉरर फिक्शन सीरीज की शुरूआत हाई स्कूल के कई स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक विज्ञान प्रयोग के योजना के अनुसार नहीं होने के बाद खुद को एक भयानक जोंबी सर्वनाश के बीच पाते हैं. स्टूडेंट्स बाहरी दुनिया से पूरी तरह से कटे हुए हैं, जबकि वे खुद को मरने से बचाने के तरीके खोजते हैं. साथ ही स्कूल को भी इस मुसीबत से निकालना होता है. ऑल ऑफ अस आर डेड में अपने ही दोस्तों से जिंदगी की जंग की कहानी काफी दिलचप्स और रोमांच से भरी है.

Also Read: Samrat Prithviraj BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘विक्रम’ ने तोड़े रिकॉर्ड
ये हैं पहले सीजन के स्टारकास्ट

पहले सीजन के अंत के क्लिफहैंगर ने जॉम्बी के छह बचे लोगों का खुलासा किया, जिन्हें जॉम्बी से बचाया गया था. हालांकि, नाम-रा (चो), वर्ग अध्यक्ष एक आधा-जोंबी में बदल गया. सभी छह बचे लोगों को सरकार की ओर से छोड़ दिया गया था. गीकेड वीक वीडियो में दिखाए गए चार मुख्य कलाकार पार्क जी-हू, यूं चान-यंग, चो यी-ह्यून और लोमोन हैं, उन्होंने ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ को इतना प्यार देने के लिए धन्याबाद दिया. यू इन-सू, ली यू-मील, किम ब्यूंग-चुल, ली क्यू-ह्युंग और जीन बे-सू भी इस जोंबी सर्वनाश सीरीज में शामिल हैं. ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ 91 देशों में 10 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel