17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगर नेहा कक्‍कड़ ने कॉपी किया अनुष्‍का शर्मा का ब्राइडल लुक? शादी की PHOTOS देख सोशल मीडिया पर हो रही ऐसी बातें

neha kakkar rohanpreet singh copied anushka sharma virat kohli wedding outfits photo viral on internet fans says this bud : सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शनिवार 24 अक्टूबर को दिल्‍ली के एक गुरुद्वारे में शादी की. इस शादी की तसवीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की चर्चाएं जोरों पर थीं. शादी के बाद इस जोड़ी ने ग्रैंड सेलिब्रेशन भी किया जिसमें फैमिली के साथ साथ इंडस्ट्री की भी कई हस्तियां शामिल हुई.

Neha Kakkar copied wedding outfit : सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शनिवार 24 अक्टूबर को दिल्‍ली के एक गुरुद्वारे में शादी की. इस शादी की तसवीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की चर्चाएं जोरों पर थीं. शादी के बाद इस जोड़ी ने ग्रैंड सेलिब्रेशन भी किया जिसमें फैमिली के साथ साथ इंडस्ट्री की भी कई हस्तियां शामिल हुई. लेकिन इस बीच नेहा कक्‍कड़ के मैरिज आउटफिट की चर्चा हो रही है.

नेहा कक्‍कड़ अपनी शादी में दो बेहद खूबसूरत ऑउटफिट्स में नजर आईं. उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. यह फैंस के लिए सरप्राइज ही था कि नेहा कक्‍कड़ ने अचानक शादी कर ली. सोशल मीडिया पर उनके चहेते फैंस लगातार अपनी फेवरेट सिंगर को इस नए सफर की शुरूआत की बधाई दे रहे हैं. वहीं उनकी शादी की आउटफिट्स को लेकर अब बातें हो रही है. शादी की तसवीरें सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उनका गुरुद्वारे का वेडिंग आउटफिट अनुष्‍का शर्मा के वेडिंग आउटफिट से मिलता-जुलता है.

तसवीरों में देखें तो नेहा कक्‍कड़ हल्‍के पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. इसी तरह के सेम लहंगे में अनुष्‍का शर्मा भी अपनी वेडिंग पर दिखी थीं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी बातें हो रहे हैं कि नेहा कक्‍कड़ ने अनुष्‍का शर्मा के वेडिंग लुक को कॉपी किया है. एक यूजर ने लिखा,’ नेहा कक्‍कड़ ने अनुष्‍का की कॉपी की है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ अनुष्‍का और नेहा का शादी का लहंगा सेम सेम है.’

बता दें कि नेहा कक्‍कड़ की शादी की खबरों को लेकर उनके फैंस पूरी तरह कंफ्यूज हैं कि शादी वाकई में हो रही है, या अपकमिंग सॉन्‍ग के लिए यह स्‍टंट है. इस बारे में बात करते हुए नेहा कक्‍कड़ और रोहनप्रीत दोनों के करीबी एक सूत्र ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया था कि, शादी रीयल में 24 अक्टूबर को दिल्ली में हो रही है. दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं, और पंजाबी म्‍यूजिक इं‍डस्‍ट्री के कई सिंगर्स के शादी में शामिल होने की उम्मीद है. यह किसी भी अपकमिंग सॉन्‍ग के लिए पब्लिसिटी स्‍टंट नहीं है.”

Also Read: इस एक्‍ट्रेस को डेट कर रहे हैं ‘अबीर’? Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke एक्‍टर के इस पोस्‍ट पर मचा हंगामा

कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोजित ‘राइजिंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रिएलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें