10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neha Kakkar अपने लेटेस्ट फोटशूट में लगीं Diva, सिंगर को ऑरेंज आउटफिट में देखकर फैंस बोल पड़े आपके गाने से भी ज्यादा . . .

Neha Kakkar latest photoshoot, Indian Idol Judge Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी आवाज के लिए तो वाह वाही बटोरती ही हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोशूट करवाकर भी फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं, हाल ही में सिंगर ने ऑरेंज कलर के आउटफिट में एक फोटोशूट करवाया जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि ये फोटोशूट नेहा (Neha Kakkar latest photoshoot) ने एक विज्ञापन के लिए करवाया है, पर फैंस उनकी अदाओं पर फिदा होते दिख रहे हैं. नेहा आज के दौर की सबसे चर्चित गायिकाओं में से एक हैं. हर दूसरी फिल्म में नेहा का एक गाना तो जरुर रहता है. इसके अलावा सिंगर के सिंग्ल्स भी फैंस को काफी पसंद आते हैं.

सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी आवाज के लिए तो वाह वाही बटोरती ही हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोशूट करवाकर भी फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं, हाल ही में सिंगर ने ऑरेंज कलर के आउटफिट में एक फोटोशूट करवाया जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि ये फोटोशूट नेहा (Neha Kakkar latest photoshoot) ने एक विज्ञापन के लिए करवाया है, पर फैंस उनकी अदाओं पर फिदा होते दिख रहे हैं. नेहा आज के दौर की सबसे चर्चित गायिकाओं में से एक हैं. हर दूसरी फिल्म में नेहा का एक गाना तो जरुर रहता है. इसके अलावा सिंगर के सिंग्ल्स भी फैंस को काफी पसंद आते हैं.

https://www.instagram.com/p/CLtZ65ZDcu8/

नेहा की तस्वीर पर फैंस कर रहे हैं कमेंट्स की बारिश

नेहा कक्कड़ की तस्वीर पर फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है आप अपने गाने से भी ज्यादा खूबसूरत हो. एक फैन ने लिखा है आप बहुत क्यूट हैं नेहा, इसे बरकरार रखिएगा.

इंडियन आइडल 12 में जज के रुप में नजर आ रही हैं नेहा

रियलिटी सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस बार टीआरपी की रेस में भी शो टॉप 5 में शामिल है. वहीं इस बार प्रतियोगिता के बीच कॉम्पिटिशन बहुत तगड़ा है. हाल ही में इंडियन आइडल के मंच पर नेहा ने एक चौंकानेवाला खुलासा किया था. उन्हें एंजायटी इश्यू रहते हैं. उनका थायराइड से पीड़ित होना भी उनके चिंतित रहने का मुख्य कारण है.

https://www.instagram.com/p/CKy2AtNDiS2/

रोहनप्रीत के साथ नेहा ने की शादी

सिंगर नेहा कक्‍कड़ शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने रोहनप्रीत सिंह संग 24 अक्‍टूबर को शादी की थी. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ हुई थी, जब दोनों ‘नेहू दा व्याह’ के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे. दो महीने के रोमांस के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

https://www.instagram.com/p/CLQqIZ1jr0Y/

कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे.

https://www.instagram.com/p/CJfcsyRD7WN/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें