13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिल्म इंडस्ट्री नहीं इस पेशे से ताल्लुक रखती हैं मोहित रैना की पत्नी अदिति, एक्टर ने किया खुलासा

टीवी एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने अपने प्रशंसकों को सरप्राइज कर दिया जब उन्होंने 1 जनवरी को अनाउंसमेंट की कि उन्होंने शादी के बंधन में बंध गए हैं.

टीवी एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने अपने प्रशंसकों को सरप्राइज कर दिया जब उन्होंने 1 जनवरी को अनाउंसमेंट की कि उन्होंने शादी के बंधन में बंध गए हैं. अब एक नए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी पत्नी अदिति के बारे में बात की और बताया कि वो कैसे मिले. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि अदिति ‘शोबिज से नहीं’ हैं और ‘टेक बैकग्राउंड’ से ताल्लुक रखती हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम कुछ साल पहले मिले थे. हमारी दोस्ती के कुछ सालों के बाद, जो समय के साथ आगे बढ़ी, हमने पारस्परिक रूप से इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया. यह महामारी (दूसरी लहर) के दौरान था, मैं उनके परिवार से उनका हाथ मांगने के लिए मिला था. फिर परिवारवालों ने मुलाकात की और इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया.”

मोहित रैना ने पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है और उन्होंने 1 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें टैग नहीं किया. मोहित रैना ने शादी की तसवीरों को शेयर करते हुए लिखा था, “प्यार बाधाओं को नहीं पहचानता है, यह बाधाओं को पार करता है, बाड़ से छलांग लगाता है, दीवारों में घुसकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए, उम्मीद से भरा होता है. उस उम्मीद और अपने पेरेंट्स के आशीर्वाद से हम अब दो नहीं बल्कि एक हैं. इस नए सफर में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. अदिति और मोहित.”

Also Read: Bigg Boss 15: राजीव संग विशाल नहीं इस कंटेस्टेंट की होगी एंट्री, घरवालों के फैसले को दिखायेंगे ठेंगा

उन्होंने राजस्थान में एक शादी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए, जिसे मोहित ने ‘सपने देखने वाला’ बताया. मोहित ने देवों के देव- महादेव और महाभारत जैसे शो के साथ टेलीविजन पर अपना नाम बनाया, लेकिन उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और शिद्दत जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए. साल 2021 में, उन्होंने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो सीरीज मुंबई डायरीज़ 26/11 में अपनी परफॉरमेंस के लिए तारीफें बटोरीं, जिसमें उन्होंने हॉट-हेडेड डॉ कौशिक ओबेरॉय की भूमिका निभाई थी. वो अब भौकाल के दूसरे सीजन में दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel