15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MeToo: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा, MeToo आरोपी साजिद खान के खिलाफ मैंने जूहू पुलिस स्टेशन में यौन शिकायत दर्ज करायी है.

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने फिल्मेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया. शर्लिन ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है.

शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ करायी शिकायत दर्ज

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा, MeToo आरोपी साजिद खान के खिलाफ मैंने जुहू पुलिस स्टेशन में यौन शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मुझसे पहला सवाल पूछा कि यह वारदात कब हुआ था, तो मैंने उन्हें बताया यह 2005 का मामला है. तब पुलिस अधिकारी ने मुझसे कहा, इतने दिनों के बाद आप मुझतक पुहंच रही हैं, इतना समय लगने के पीछे क्या कारण है. तो मैंने उन्हें बताया कि उस समय मुझमें हिम्मत नहीं थी, साजिद खान जैसे बड़े नाम के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने की. फिर पुलिस वाले ने पूछा, आज इतनी हिम्मत कहां से आ गयी? मैंने बताया, 2018 में बहुत सारी महिलाओं ने MeToo अभियान चलाकर मीडिया के सामने निड़र होकर अपने अनुभव साझा की थी, तो वहीं से मुझमें भी हिम्मत आयी.

Also Read: Bigg Boss 16: भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने साजिद खान पर लगाये गंभीर आरोप, शर्लिन चोपड़ा भी भड़कीं

साजिद खान ने कई महिलाओं के साथ किये दुर्व्यवहार

शर्लिन चोपड़ा ने कहा, साजिद खान ने कई महिलाओं के साथ गंदी हरकतें की. किसी से संभोग के बारे में सवाल पूछा. आप दिन कितनी बार संभोग करती हैं. किसी से ये पूछा कि उसके कितने ब्वॉय फ्रेंड हैं. उन्होंने पुलिस के सामने कहा, क्या कोई महिला इतने दिनों के बाद अपने साथ हुए अनुभव को साझा नहीं कर सकती, न्याय की गुहार नहीं लगा सकती. उस समय मुझमें हिम्मत और हौसला नहीं थी, आज हिम्मत आयी है. आज मुझे लगा कि साजिद खान या फिर राज कुंद्रा जैसे वैसे नाम जिसने महिलाओं के साथ गलत किया है, तो उनके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए. शर्लिन ने कहा, साजिद खान को जेल में होना चाहिए.

विवादों में बिग बॉस 16, कलर्स को भी नोटिस भेजेंगी शर्लिन

बिग बॉस का 16वां सीजन विवादों में है. जबसे साजिद खान ने बिग बॉस में एंट्री ली है, तब से विवाद चरम पर है. MeToo के आरोपी साजिद खान को देखकर कई महिला एक्ट्रेस ने विरोध जताया. शर्लिन ने तो यहां तक मांग कर दी है कि साजिद खान को बिग बॉस के शो से सस्पेंड कर दिया जाए. शर्लिन चोपड़ा ने कहा, एक दो दिन में कलर्स को भी नोटिस भेजेंगी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel