21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम्या पंजाबी, दीपशिखा नागपाल और मनोज कुमार की दमदार अदाकारी, फिल्म “मी नो पॉज मी प्ले” का ट्रेलर लॉन्च

Me No Pause Me Play 2025 Movie: निर्देशक समर के. मुखर्जी की ओर से निर्देशित और लेखक-निर्माता मनोज कुमार शर्मा द्वारा लिखित फिल्म “मी नो पॉज मी प्ले” का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेलर में काम्या पंजाबी अपनी प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस और भावनात्मक गहराई के साथ तुरंत छाप छोड़ती हैं. ट्रेलर को इसके भावनात्मक असर, सिनेमाई गुणवत्ता और साहसी कहानी कहने के लिए खूब सराहा जा रहा है.

Me No Pause Me Play 2025 Movie: निर्देशक समर के. मुखर्जी की ओर से निर्देशित और लेखक-निर्माता मनोज कुमार शर्मा द्वारा लिखित “मी नो पॉज मी प्ले” का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेलर में कम्या पंजाबी अपनी प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस और भावनात्मक गहराई के साथ तुरंत छाप छोड़ती हैं. अपने निडर किरदारों के लिए जानी जाने वाली कम्या इस भूमिका में सच्चाई, बारीकी और गरिमा का ऐसा संगम लाती हैं, जो दृढ़ता और सशक्तिकरण का प्रतीक बन जाता है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए काम्या कहती हैं…

“जब यह स्क्रिप्ट मेरे पास आई, मुझे तुरंत लगा कि मुझे इसका हिस्सा बनना है. ऐसी कहानियां बहुत कम मिलती हैं जो उन भावनाओं और संघर्षों को सचाई से दिखाती हैं, जिन्हें महिलाएं अक्सर चुपचाप झेलती हैं. यह फिल्म उस चुप्पी को आवाज देती है—यह भावुक है, ईमानदार है और मुक्त करने वाली है.” दीपशिखा नागपाल का संवेदनशील अभिनय फिल्म की भावनात्मक गहराई को और मजबूत करता है. बदलाव से गुजर रही एक महिला के उनके किरदार की प्रस्तुति दिल से जुड़ने वाली और प्रेरणादायक है.

अभिनेता और निर्माता दोनों रूपों में मनोज कुमार शर्मा अपने संयत और गहरे अभिनय से कहानी को भावनात्मक आधार प्रदान करते हैं. ट्रेलर में यह तिकड़ी कई ऐसे क्षण रचती है जो दर्शकों के मन में लंबे समय तक बसे रहते हैं. निर्देशक समर के. मुखर्जी की दृष्टि ट्रेलर में साफ दिखाई देती है—यह सिर्फ उम्र या बदलाव की कहानी नहीं, बल्कि पुनर्जन्म की कहानी है. ट्रेलर खूबसूरती से यह संदेश देता है कि जीवन किसी भी पड़ाव पर रुकता नहीं; वह नए रूप में आगे बढ़ता है.

समर के. मुखर्जी कहते हैं…

“एक फ़िल्ममेकर के रूप में, मेरा उद्देश्य ऐसी कहानी कहना था जो सिर्फ लोगों को छूए ही नहीं, बल्कि उनकी सोच भी बदले. मी नो पॉज मी प्ले बदलाव, पुनर्जीवन और अपनी पहचान को दोबारा खोजने की कहानी है. महिलाएं रुकती नहीं—वह खुद को फिर से गढ़ती हैं, और यही इस फिल्म की आत्मा है.”

फिल्म आइकन और निर्माता-अभिनेता मनोज कुमार शर्मा जोड़ते हैं

“यह फिल्म उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो बदलाव को साहस के साथ गले लगाती हैं. हम रजोनिवृत्ति को लेकर बनी चुप्पी को तोड़ना चाहते थे और इसे अंत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत की तरह दिखाना चाहते थे.”

सामाजिक कहानी कहने में एक नया कदम

ट्रेलर को इसके भावनात्मक असर, सिनेमाई गुणवत्ता और साहसी कहानी कहने के लिए खूब सराहा जा रहा है. वास्तविकता और उम्मीद के संतुलन के साथ मी नो पॉज मी प्ले सामाजिक रूप से प्रासंगिक सिनेमा का नया उदाहरण स्थापित करती है, जो मनोरंजन के साथ संदेश भी देती है.

कम्या पंजाबी, दीपशिखा नागपाल और सुधा चंद्रन की दमदार प्रस्तुतियों ने स्क्रीन पर परिपक्व, मजबूत महिलाओं के चित्रण को एक नई दिशा दी है. फिल्म की रिलीज 28 नवंबर 2025 से पहले ही उत्सुकता चरम पर है. मी नो पॉज मी प्ले सिर्फ एक फिल्म नहीं—बल्कि एक ऐसा आंदोलन साबित होने जा रहा है जो यह बताता है कि जीवन में कोई पॉज़ नहीं होता, सिर्फ एक नया प्ले शुरू होता है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel