34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना वॉरियर्स के साथ मनीष पॉल ने शूट किया सारेगामापा का पहला एपिसोड, कही ये बात

manish paul shoots first episode of saregamapa with corona warriors : जैसे की हम सभी अब तक जानते हैं कि लॉकडाउन के खुलने की प्रक्रिया के बाद काम फिर से शुरू हो गया है और इससे राहत की सांस मिली है. हाल ही में अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल (manish paul) को सारेगामापा के सेट पर देखा गया और यह एपिसोड कई कारणों से काफी खास रहा.

manish paul shoots first episode of saregamapa : जैसे की हम सभी अब तक जानते हैं कि लॉकडाउन के खुलने की प्रक्रिया के बाद काम फिर से शुरू हो गया है और इससे राहत की सांस मिली है. हाल ही में अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल (manish paul) को सारेगामापा के सेट पर देखा गया और यह एपिसोड कई कारणों से काफी खास रहा. यह 100 दिनों के लॉकडाउन के बाद का पहला एपिसोड है और इस एपिसोड को कोविड 19 के फ्रंटलाइन योद्धाओं के साथ शूट किया गया. जिन्होंने अपने साथी नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए इस कठिन समय के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान की हैं.

मनीष पॉल को इन योद्धाओं के साथ मंच साझा करते हुए और उन्हें और उनके बलिदानों को अपने हंसमुख और नम्र अंदाज में सम्मान देते देखा गया. मनीष ने कहा, “डॉ अनिल की पत्नी डॉ शर्मिला के साथ मंच पर होना एक ऐसा अविस्मरणीय क्षण था, जिन्होंने कोविड -19 से पीड़ित मरीजों की सेवा करने के लिए अपना जीवन त्याग दिया और मैं बहुत आभारी हूं और मुझे लगता है कि हम सब उनके बलिदान के लिए और साथ ही उनके काम के लिए उनके समर्पण और प्रेम से हम सब प्रेरित होंगे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ डॉ अनिल सच्चे शब्दों में एक वास्तविक नायक हैं और उनका पूरा परिवार योद्धा है जिन्होंने अपने साथी नागरिकों की सेवा करते हुए अपने करीबी को खो दिया. योद्धाओं के साथ मंच साझा करना बहुत खास था, जिन्होंने अपनी शादी बहुत ही कम खर्चे में की और मानव जाति के लिए धन का दान किया और इतना ही नही उन्होंने एम्बुलेंस चलवाई और कई लोगों की जान बचाई.’

Also Read: TMKOC : ‘तारक मेहता’ की शूटिंग शुरू, प्रोड्यूसर बोले- हमारे लिए प्रार्थना करें

मनीष पॉल ने कहा,’ इस महामारी के दौरान हमे घर के अंदर रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है और हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे कोरोना योद्धा सुरक्षित रहे हैं और जीवित अपने परिवारों में वापस आ सकें. “

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें