9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लुक्स की वजह से झेला कई रिजेक्शन, छोटे बाल होने से मिलता था ये रोल… मंदिरा बेदी ने किये चौंकाने वाले खुलासा

Mandira Bedi Faced Rejections: मंदिरा बेदी ने कहा, ''जब एक महिला के बाल छोटे होते हैं, तो उसे बदमाश बनना पड़ता है. शायद यही धारणा है और इस तरह की भूमिका मुझे मिली. मेरे छोटे बाल की वजह से मुझे कई रिजेक्शन झेलना पड़ा.

जानीमानी एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा, उन्होंने कई फिक्शन शो के लिए ना कहा है, क्योंकि दी गई भूमिकाओं ने उन्हें एक डिब्बे में डालने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, ”जब से मैंने अपने बाल कटवाए हैं, तब से मुझे ज्यादातर पुलिस वाली भूमिकाओं की पेशकश की गई है. एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ”मैंने अब कुछ भाषाओं में एक पुलिस वाले की भूमिका भी निभाई है और उसके बाद एक कारण है कि मैंने ना क्यों कहा, क्योंकि एक तरह का स्टीरियोटाइप है कि उसके छोटे बाल हैं, वह एक पुलिस वाले या एक गैंगस्टर की तरह दिखती है. मैंने साहो (2019) में एक गैंगस्टर की भूमिका भी निभाई है”.

मंदिरा बेदी ने स्ट्रगल लाइफ को लेकर कही ये बात

मंदिरा बेदी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ”जब एक महिला के बाल छोटे होते हैं, तो उसे बदमाश बनना पड़ता है. शायद यही धारणा है और इस तरह की भूमिका मुझे मिली. इसलिए जहां तक ​​फिक्शन का सवाल है, मैं रूढ़िबद्ध होने के बजाय, मुझे ना कहना ठीक है. एक्ट्रेस ने कहा, जहां तक​फिक्शन का सवाल है, मैं सही के साथ आने का इंतजार करने जा रही हूं… मैं साथ आने के लिए सही तरह की भूमिकाओं का इंतजार कर रही हूं. मैं जितना कह रही हूं, उससे ज्यादा कुछ नहीं देख रही हूं और जहां तक कल्पना का संबंध है, मैं सही नियमों के आने का इंतजार कर रही हूं”.

2023 बहुत आशाजनक लग रहा है

बीते दिनों हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मंदिरा बेदी ने कहा, “मेरे लिए 2023 बहुत आशाजनक लग रहा है. एक रियलिटी शो, क्रिकेट का टिकट और कुछ दूसरे अविश्वसनीय घटनाओं के साथ शुरू हुआ. मैं कुछ स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रही हूं, मुझे फिक्शन के मामले में हां कहने की उम्मीद है. मुझे हर साल की शुरुआत पसंद है. मुझे नई शुरुआत पसंद है. इसलिए मैंने यह कहते हुए साल की शुरुआत की है कि मैं वास्तव में ऊपर देख रही हूं और आगे देख रही हूं और बहुत सी नई शुरुआत के लिए 2023 का इंतजार कर रही हूं.”

Also Read: Mandira Bedi: क्रिकेट बेस्ड रियेलटी शो से वापसी करेंगी मंदिरा बेदी, शेयर की ये डिटेल्स

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel