7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Unlock: सोमवार से शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग, इन नियमों का करना होगा पालन

Maharashtra Unlock: सोमवार (7 जून) से महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पहले चरण में आने वाले जिलों में अब सभी दुकानें, होटल, सिनेमाहॉल, परिवहन और यातायात शुरू हो जाएंगे. मुंबई के लिए गाइडलाइंस अलग से जारी की जाएंगी.

सोमवार (7 जून) से महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पहले चरण में आने वाले जिलों में अब सभी दुकानें, होटल, सिनेमाहॉल, परिवहन और यातायात शुरू हो जाएंगे. मुंबई के लिए गाइडलाइंस अलग से जारी की जाएंगी. आपको बता दें पहले चरण में 18, दूसरे चरण में 6, तीसरे चरण में 10, चौथे चरण में 2 और पांचवें चरण में रेड जोन में आने वाले स्थान अनलॉक होंगे. थिएटर शुरू हो जाएंगे. सिनेमा की शूटिंग को इजाजत दे दी गई है. सार्वजनिक कार्यक्रम, विवाह सामारोहों को 100 प्रतिशत छूट दी गई है.

शुरू होगी शूटिंग पर इन नियमों का करना होगा पालन

आपको बता दें फिल्मों और अन्य टीवी शो एवं वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है. पर शूटिंग के लिए काफी सख्त नियमों का पालन करना होगा. इन नियमों के अनुसार शूटिंग के दौरान सारे कर्मचारियों, तकनीशियनों और कलाकारों को ‘बबल’ में रहना होगा. बबल यानी कि शूटिंग किसी ऐसी जगह पर करनी होगी, जहां आने और जाने के रास्तों पर निर्माता का नियंत्रण हो और शूटिंग में शामिल लोग शूटिंग चलने तक लोकेशन से बाहर न जाएं. इसके अलावा शाम पांच बजे के बाद किसी भी तरह का आवागमन यहां बंद होगा.

इन जिलों में खुल सकते हैं सिनेमाघर

वैसे जिले जिसमें कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी से भी कम है और अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड्स पर 25 फीसदी से भी कम मरीज हैं, ऐसे जिलों में में सिनेमाहॉल और मॉल सामान्य उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे. फिल्म वितरक अब भी इस संशय में हैं कि क्या इसका आशय इन जिलों में सिनेमाघरों के सौ फीसदी क्षमता के साथ खुलने से निकाला जा सकता है. सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्विटर हैंडल में एसओपी जारी की है, जिसके मुताबिक सिनेमाघर और मॉल सिर्फ उन्हीं इलाकों में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलने हैं जो कोरोना संक्रमण के दूसरे लेवल में हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें