11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss में विशाल संग हुई लड़ाई पर मधुरिमा तुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गलती दोनों की पर सजा सिर्फ मुझे मिली

टीवी के विवाद‍ित कपल रह चुके मधुर‍िमा तुली और विशाल आद‍ित्य सिंह की लवस्टोरी और ब्रेकअप स्टोरी हर कोई जानता है. दोनों की बिग बॉस में हुई लड़ाई भी सभी ने देखी थी. अब मधुरिमा ने इस मामले पर खुलकर बातचीत की है.

एक वक्त था जब विशाल आद‍ित्य सिंह और मधुर‍िमा तुली एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे, लेकिन आज दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते हैं. दोनों ने कई रिएलिटी शो में हिसेसा भी लिया. जहां इन दोनों की खूब लड़ाईयां हुई. दोनों तब सुर्खियों में आए, जब मधुरिमा की एंट्री बिग बॉस में हुई थी. बिग बॉस में कभी दोनों में प्यार होता हुई दिखाई दिया, तो कभी इन दोनों का झगड़ा ऑडियंस को दिखा. एक वक्त तो ऐसा आया कि मधुरिमा ने विशाल को पैन से जमकर पीटा था, इस सड़ाई के लिए दोनों को बिग बॉस की तरफ से सजा भी दी गई थी.

उस समय दोनों ने इस बात को लेकर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन अब मधुरिमा तुली ने इस मामले में खुलकर बात की है. ईटाइम्स से बात करते हुए मधुर‍िमा तुली ने कहा कि बिग बॉस 13 में दोनों ने हिस्सा लिया था. लड़ाई दोनों में हुई, लेकिन बुरी और निगेट‍िव सिर्फ मैं बनी.

Also Read: Sherlyn Chopra ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा मुझे बिग बॉस 13 करने का अफसोस नहीं है, पर इस बात का अफसोस जरुर है कि मैंने इस दौरान अपने गुस्से पर काबू नहीं रखा. उन्होंने अपनी और विशाल को लेकर बातचीत में कहा कि हमदोनों एक साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हर किसी के रिलेशनशिप में लड़ाई होती है. लेकिन जो कुछ भी बिग बॉस के घर में हुआ वो नहीं होना चाहिए था. मैं जैसी बिग बॉस में नजर आईं, असल जिदंगी में मैं बिल्कुल वैसी नहीं हुं.

मधुरिमा ने आगे बताया कि बिग बॉस में विशाल ने उनके ऊपर पानी फेंका था. जिसके बाद मुझे गुस्सा आया और मैंने उसका रिएक्शन दिया था. गलती दोनों की है, लेकिन मुझे लगता है कि सजा सिर्फ मुझे मिली. सोचती हूं कि क्यों मह‍िलाओं को दबाया जाता है और पुरुष को तवज्जो दी जाती है.

मधुर‍िमा ने फ्राई पैन से विशाल को मारा था

बिग बॉस 13 में मधुर‍िमा और विशाल के बीच खूब लड़ाईयां हुई थी. मामला इतना खराब हो गया था कि दोनों हाथापाई तक में उतर आए थे. एक बार मधुरिमा और विशाल में जमकर लड़ाई हुई थी. जिसके बाद मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से मारा था. इस सीन को खतरो के खिलाड़ी में भी री-क्रिएट किया गया था.

Also Read: Money Laundering Case : ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel