18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tabassum Death: नहीं रहीं मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने बताया, कुछ दिन पहले उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से पीड़ित थी और हम वहां जांच के लिए गए थे. उन्हें रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो बार दिल का दौरा पड़ा.

मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने शुक्रवार 18 नवंबर को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि उनका निधन हृदय गति रुकने से हुआ. उनके बेटे होशंग गोविल ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया.

पेट की समस्याओं से पीड़ित थी तबस्सुम

तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने बताया, कुछ दिन पहले उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से पीड़ित थी और हम वहां जांच के लिए गए थे. उन्हें रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो बार दिल का दौरा पड़ा.

Also Read: अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर दिखेंगे Kartik Aaryan के हमशक्ल, फीमेल फैन फॉलोइंग को लेकर खोलेंगे राज

2021 में तब्बसुम की मौत की झूठी खबर फैली थी

मालूम हो अभिनेत्री तबस्सुम की मौत की झूठी खबर अप्रैल 2021 में फैली थी. निधन की फर्जी खबर मीडिया में आने के बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने निधन की खबर को झूठ बताया था. अफसोस है कि इस बार निधन की खबर फेक नहीं है.

कौन हैं तबस्सुम

मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम ने बाल कलाकार और इसके बाद दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ के मेजबान के रूप में ख्याति अर्जित की थी. एक बाल कलाकार के रूप में तबस्सुम को बेबी तबस्सुम के रूप में जाना जाता था.

इन फिल्मों के लिए मशहूर रहीं तबस्सुम

तबस्सुम ने 1940 के दशक के अंत में नरगिस, मेरा सुहाग और मंझधार जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. उन्होंने 1972 से 1993 तक दूरदर्शन पर सेलिब्रिटी टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की मेजबानी की.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel