11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 25 साल बाद एक साथ दिखे ‘क्योंकि…’ के सितारे, सेट से वायरल हुआ BTS वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 25 साल बाद फिर टीवी पर लौट रहा है. इस बीच मेकर्स ने सेट से BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें तुलसी-मिहिर के साथ कई पुराने कलाकारों की वापसी होते नजर आ रहा है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर का आइकोनिक टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है और इस बार एक नए अंदाज में. शो का सीजन 2 जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है और इसके बीटीएस वीडियो ने पहले ही फैंस के बीच हलचल मचा दी है. हाल ही में मेकर्स ने सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें शक्ति आनंद, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कलाकार एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि “आखिर करना क्या है?”, जिससे सेट पर हल्की-फुल्की मस्ती और कन्फ्यूजन का माहौल नजर आता है.

शो में स्मृति ईरानी, जो कभी घर-घर की तुलसी थीं, अब एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही हैं. इस वापसी को लेकर उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. बीटीएस में कलाकारों के बीच मस्ती-मजाक भी देखने को मिला और सभी 25 साल बाद फिर से एक साथ काम करके भावुक दिखे. बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2’ 29 जुलाई, रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़े: Viral Girl Monalisa First Look: मोनालिसा का डेब्यू फिल्म से सामने आया फर्स्ट लुक, ब्राइडल लुक में सेट पर इतरायीं वायरल गर्ल

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel