13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya Upcoming Episode : पृथ्‍वी के अपार्टमेंट पहुंचे समर सृष्टि, जल्‍द होगा सच का खुलासा

Kundali Bhagya Upcoming Episode Srishti Sameer to unfold Prithvi secret preeta bud: सीरीयल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में इनदिनों कृतिका और पृथ्‍वी की शादी का ट्रैक चल रहा है. माहिरा फंक्शन के दौरान प्रीता के बारे में बुरा भला कहकर करीना का ध्‍यान खींचने की कोशिश करती है.

Kundali Bhagya Upcoming Episode : सीरीयल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में इनदिनों कृतिका और पृथ्‍वी की शादी का ट्रैक चल रहा है. माहिरा फंक्शन के दौरान प्रीता के बारे में बुरा भला कहकर करीना का ध्‍यान खींचने की कोशिश करती है. सृष्टि और समीर सबूत ढूंढ़ने के लिए पृथ्वी के घर जाते हैं. प्रीता के अलावा उन्‍हें भी पता है कि पृथ्‍वी ने गलत इरादों के लिए कृतिका से शादी की है. कृतिका, पृथ्‍वी के बारे में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रीता, ऋषभ और करण को कृतिका के लिए डांस करने के लिए मना लेती हैं. सुरेश, पम्मी और राखी तीनों करीना को सलाह देते हैं कि वह प्रीता पर भरोसा करें क्योंकि वह एक अच्छी लड़की है और वो किसी पर भी बेवजह शक नहीं करती. पृथ्वी शुभम और कृतिका की बातचीत को भटकाने की कोशिश करता है.

इधर, सृष्टि और समीर पृथ्‍वी के अपार्टमेंट में उसके सच का पता लगाने के लिए पहुंचते हैं. कृतिका को पृथ्वी ने पूरी तरह से अपनी बातों में फंसा लिया है. अब वो उसके खिलाफ एक शब्द सुनने के लिए राजी नहीं है. ऋषभ ने उसके रिश्ते के लिए हामी दे दी है, लेकिन करण अभी तक इस शादी से नाराज है. इधर माहिरा अच्‍छा बनने की कोशिश कर रही है. माहिरा बार बार करण के करीब आने की कोशिश कर रही है.

Also Read: मौनी रॉय से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, ये सेलिब्रिटीज भी हैं शिवभक्त

आपने देखा कि माहिरा, करण से मिलने के बाद करीना के पास जा पहुंचेगी. माहिरा अच्‍छी तरह जानती है कि करीना बुआ, प्रीता को बिल्‍कुल भी पसंद नहीं करती हैं. माहिरा एक बार फिर करीना को प्रीता के खिलाफ भड़काएगी. करीना फिर प्रीता को जमकर खरी खोटी सुनाने वाली है. लेकिन पम्मी और सुरेश, प्रीता को सपोर्ट करेंगे. अब देखना दिलचस्‍प होगा आनेवाले एपिसोड में क्‍या होनेवाला है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि, दूसरी तरफ पार्टी में ऋषभ पृथ्‍वी पर भड़क जाता है. पार्टी में ऋषभ देखता है कि पृथ्वी की वजह से कृतिका रो रही है. कृतिका के आंसू देखकर ऋषभ अपना आपा खो बैठता है. जिसके बाद ऋषभ, पृथ्वी की बेल्ट से पिटाई करता है. ऋषभ पृथ्वी को एक कमरे में बंद कर देता है. ऋषभ उससे पूछता है कि उसके पिता के एक्सीडेंट में उसका क्या रोल है. पृथ्वी कहता है कि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया और वो ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता. ये सुनकर ऋषभ बहुत गुस्सा हो जाता है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें