11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya के ‘ऋषभ लूथरा’ ने चार साल बाद शो को कहा अलविदा, अब बतायी इसकी वजह

मनित जौरा (Manit Joura) ने सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) छोड़ दिया है. वो शो में ऋषभ लूथरा (Rishabh Luthra) के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके शो छोड़ने के फैसले से सबको हैरान कर दिया.

टीवी एक्टर मनित जौरा (Manit Joura) ने सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) छोड़ दिया है. वो शो में ऋषभ लूथरा (Rishabh Luthra) के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके शो छोड़ने के फैसले से सबको हैरान कर दिया. अब उन्होंने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने छोड़ने का फैसला क्यों किया.उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा था लेकिन ये उनका अचानक लिया गया फैसला था. उन्हें लगता है उन्होंने अपना बेस्ट दे दिया है. उन्होंने कहा, “मैंने इसके बाद में ज्यादा सोचा नहीं था, बल्कि यह अचानक था.”

उन्होंने आगे कहा, “इस साल जून में मैं प्रेम बंधन के खत्म होने के बाद कुंडली भाग्य से ज्यादा से ज्यादा जुड़ गया था. मुझे लगा कि अभी बहुत कुछ करना है. लेकिन समय के साथ मुझे ऐसा लगने लगा कि मैंने इस किरदार को लगभग सब कुछ दे दिया है.” बता दें कि कुछ दिनों पहले 20 मिनट के लंबे सीक्वेंस की शूटिंग के बाद, उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया.

ऋषभ लूथरा ने कहा, “आगामी ट्रैक के अनुसार , मेरा किरदार कुछ दिनों के बाद भारत लौटने के लिए लंदन चला जाता है. मुझे तभी लगा कि यह सही समय है शो से निकलने का.” उन्होंने आगे यह ळाी कहा कि, “मैं एक हफ्ते की की लंबी छुट्टी पर जाने की प्लानिंग बना रहा था और इसे कम करने के लिए प्रोडक्शन ने मेरे साथ बातचीत की थी. हालांकि उस वक्त शो से बाहर निकलना ही मुझे सही लगा. मेरे निर्देशक ने हैरानी जताई जब मैंने उनसे कहा कि मैंने छोड़ने का फैसला कर लिया है.

Also Read: Atrangi Re Trailer : सारा अली खान और धनुष की जबरदस्ती शादी, अक्षय कुमार का अतरंगी अंदाज

ऋषभ ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि कुंडली तुम्हारे बिना अधूरी है. मैंने उनसे कहा कि मैं भी कुंडली भाग्य के बिना अधूरा हूं. मैं जो हूं वह शो की वजह से हूं और कुछ भी इसे मुझसे दूर नहीं कर सकता.” ऋषभ के ऑनस्क्रीन किरदार की तारीफ के बारे में उन्होंने कहा, “इसने मुझे पहचान दी है. जैसा कि मैंने ने कहा मैंने शो में कुछ बेहतरीन जुड़ाव और अमिट यादें बनाई हैं. मैं इस अवसर के लिए निर्माताओं का आभारी हूं.”

अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “शो में और अपने किरदार के साथ मैंने अपने हिस्से को इंज्वॉय किया है. हालांकि, यह उड़ान भरने और कुछ और करने का समय था क्योंकि आसपास बहुत अच्छा काम हो रहा है. मैं चाहता हूं कि मैं अपने काम के पहचाना जाऊं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें