19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya 12 March 2020 Preview: करण ने प्रीता को लगाया गले, फिर कह दी दिल की बात

Kundali Bhagya 11 March 2020 Preview- कुंडली भाग्य की कहानी अब एक दिलचस्प मोड़ पर आ गयी है. होली के दौरान करण और प्रीता की दूरियां खत्म होती नजर आती है.

Kundali Bhagya 12 March 2020 Preview: कुंडली भाग्य की कहानी अब एक दिलचस्प मोड़ पर आ गयी है. होली के दौरान करण और प्रीता की दूरियां खत्म होती नजर आती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शर्लिन और माहिरा की योजना के चलते करण भांग पी लेता है. इस दौरान उसके साथ प्रीता भी रहती है.

भांग के कारण करण की दिल की बात उसके जुबान पर आ जाती है. करण को कुछ भी होश नहीं होता, लेकिन भांग का नशा उससे वो करवाना चाहता है जो उसका दिल सच में करना चाहता है. प्रीता करण को बार-बार संभाल रही होती है, मगर करण पर भांग का असर है और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा होता है. इस बीच करण प्रीता को गले लगा लेगा और अपनी बात उससे कह देगा.

वहीं, सृष्टि और प्रीता माहिरा व शर्लिन को अपने जाल में फंसा लेती हैं और दोनों को स्टोर रूम में लॉक कर देती हैं. जिसके बाद शर्लिन और माहिरा चिल्लाने लगती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें