अपनी खूबसूरत कविताओं-शायरियों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर कवि कुमार विश्वास इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. इन दिनों वो अपनी नई ट्वीट में भारतीय रिजर्व बैंक के उस फैसले की आलोचना की है, जिसमें बैंकों को मुफ्त मासिक सीमा से ज्यादा बार एटीएम से लेन-देन करने वाले ग्राहकों से ज्यादा शुल्क लेने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी रोमांटिक शायरी में भोपाल शहर का जिक्र किया है. कुमार विश्वास के प्रशंसक इसके लुफ्त ले रहे हैं.
कुमार विश्वास की रोमांटिक शायरी
क्या है कुमार विश्वास की नई शायरी में
'नदी पर्वत से उतरे तो मैं तेरी चाल लिखता हूं,
तेरे होठों की लरजिश पर हर इक सुर-ताल लिखता हूं,
तेरी आंखों की झीलों में है मेरे इश्क के आंसू,
तो जानेमन मैं तेरे नाम ये भोपाल लिखता हूं...!'
रिजर्व बैंक भारतीय के एक फैसले पर कुमार विश्वास ने जाहिर की नाराजगी
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय के एक फैसले में बैंकों को मुफ्त मासिक सीमा से ज्यादा बार एटीएम से लेन-देन करने वाले ग्राहकों से ज्यादा शुल्क लेने की अनुमति दे दी है, इस पर कवि कुमार विश्वास ने नाराजगी जाहिर की है और ट्वीट किया है- सांस लेने पर ही लगा दो ना. झंझट ही ख़त्म करो एक बार में. क्यूं रोज़-रोज़ ज़लील करती हो भाई? लोगों ने ख़ून-पसीने से कमा कर चार पैसे कमाए तो कोई राजद्रोह का अपराध कर दिया हुजूर.'
नए मेहमान के आने पर कुमार विश्वास ने कही थी ये बात
पिछले दिनों कुमार विश्वास के घर नन्हा मेहमान आया, जिसके आने की खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर की. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ 2 फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें एक फोटो में वह अपनी गाय गंगा के साथ नजर आ रहे थे. कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है- मेरे घर आई एक नन्ही परी. हमारी गौशाला ‘गोकुल’ में कल शाम गंगा नामक गाय को पुत्री-रत्न की प्राप्ति हुई है. बेटियों ने इस बछिया का नाम ‘नंदा’ रखा है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।आप सब की और से पहले दूध की पौष्टिक ‘खीस-पेवसी’ दो चम्मच अधिक खा रहा हूं. मिठास आप सब तक पहुंचे.'
Posted By: Shaurya Punj