23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kritika Kamra-Gaurav Kapur: कृतिका कामरा ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, गौरव कपूर संग रिलेशनशिप किया कन्फर्म

Kritika Kamra-Gaurav Kapur: कृतिका कामरा और गौरव कपूर ने महीनों की अटकलों के बाद अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी. कृतिका ने इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों साथ नाश्ता करते और मुस्कुराते दिखे.

Kritika Kamra-Gaurav Kapur: महीनों से चल रही चर्चाओं पर आखिरकार विराम लग गया है. अभिनेत्री कृतिका कामरा और टेलीविजन व क्रिकेट प्रेजेंटर गौरव कपूर ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है. कृतिका ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा पोस्ट साझा करते हुए यह खुशी अपने प्रशंसकों के साथ बांटी. उन्होंने तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की और कैप्शन लिखा- “Breakfast with…“. इस छोटे से कैप्शन ने ही दोनों के रिश्ते पर लगे सभी सवालों के दरवाजे खोल दिए.

सोशल मीडिया पोस्ट से किया कन्फर्म

View this post on Instagram

A post shared by Kritika Kamra (@kkamra)

पोस्ट में दोनों को साथ बैठकर नाश्ता करते, सेल्फी लेते और शांती से अपने क्वालिटी टाइम का आनंद लेते देखा जा सकता है. इन अनमोल लम्हों की तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. देखते ही देखते कमेंट सेक्शन बधाइयों से भर गया.

कई बार साथ हुए थे स्पाॅट

पिछले कुछ महीनों से कृतिका और गौरव को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज थीं. कई बार उन्हें मुंबई में साथ देखा गया था, खासकर बांद्रा के कैफे और रेस्टोरेंट्स के बाहर. दोनों के साझा दोस्तों के साथ भी उनकी तस्वीरें वायरल होती रही थीं. हालांकि दोनों ने कभी इन चर्चाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अब कृतिका का ताजा पोस्ट इन अफवाहों की पुष्टि करता दिखाई दे रहा है.

कौन हैं कृतिका कामरा और गौरव कपूर?

कृतिका कामरा भारतीय टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. कितनी मोहब्बत है, कुछ तो लोग कहेंगे और रिपोर्टर्स जैसे शो ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई. वेब और फिल्मों में भी उन्होंने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसमें तांडव, बंबई मेरी जान और भीड़ जैसी परियोजनाएँ शामिल हैं.

गौरव कपूर एक जाने-माने स्पोर्ट्स होस्ट और एंकर हैं. Breakfast with Champions के माध्यम से उन्होंने क्रिकेट जगत में एक अलग पहचान बनाई. इसके अलावा वे Extraaa Innings T20 का वर्षों तक चेहरा रहे. गौरव फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘सुहाना बेहद मेहनती है’- फराह खान का खुलासा, बोलीं- शाहरुख खुद दे रहे हैं ‘King’ के लिए ट्रेनिंग

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel