KKK15: रोहित शेट्टी की सबसे लोकप्रिय शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 जल्द ही चैनल पर प्रसारित किया जायेगा. शो के शुरू होने से पहले सभी दर्शकों के बीच खिलाड़ियों के नाम जानने की उत्सुकता बनी रहती है. कुछ दिनों पहले ही 2 खिलाड़ी के नाम को कन्फर्म किया है और उसमें अब एक और नाम जुड़ चूका है. बिग बॉस 18 से पॉपुलर हुई ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा शो में कन्फर्म हो चुके है. तीसरा नाम जी टीवी के सबसे बड़े धारावाहिक के एक एक्टर की है.
स्पिट्सविल्ला सीजन 10 के विनर है तीसरा खिलाड़ी
कहा जा रहा है कि जी टीवी के कुंडली भाग्य के शौर्य लूथरा उर्फ बसीर अली खतरों के खिलाड़ी 15 के तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट है. शो के लिए इनका नाम फाइनल हो चूका है, लेकिन शो के निर्माता और बसीर अली ने अभी इसकी ऑफिशियली नहीं बताया है. आपको बता दें, बसीर अली एक एक्टर और एक मॉडल है. स्पिट्सविल्ला सीजन 10 में उन्होंने अपनी जीत दर्ज कर ट्रॉफी हासिल की थी. साथ ही रोडीज राइजिंग और एस ऑफ स्पेस 2 जैसे शोज में भी नजर आ चुके है. कुंडली भाग्य शो से उन्हें टेलीविजन की दुनिया में नई पहचान मिली. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर हुए.
कब शुरू होगी सीजन 15 की शूटिंग?
खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 की शुरुआत 27 जुलाई 2025 से होने की उम्मीद है. शो में हर साल की तरह रोहित शेट्टी होस्ट के रूप में नजर आएंगे और इसकी शूटिंग इंटरनेशनल लोकेशन पर होने वाली है. इसके लिए रोहित शेट्टी सभी खिलाड़ियों के साथ मई में उड़ान भर मई में शूटिंग की शुरुआत करेंगे. शो के सीजन 14 की शूटिंग बुखारेस्ट, रोमानिया में हुई थी और इसके विनर करण वीर मेहरा थे.
ये भी पढ़ें: Ek Jaadugar: एक बहादुर योद्धा के बाद जादूगर के अवतार में नजर आये विक्की कौशल, नई फिल्म का पोस्टर हुआ आउट