Kishore Kumar: किशोर कुमार बॉलीवुड के फेमस और दिग्गज कलाकारों में से एक थे. उन्होंने प्रोडक्शन, म्यूजिक, डायरेक्शन और एक्टिंग सभी चीजों में महारत हासिल की थी. संगीत और फिल्म जगत को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब 58 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. उनका जाना इंडस्ट्री के लोगों के लिए किसी सदमें से कम नहीं था. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किशोर कुमार ने अपनी मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. उनके बेटे अमित कुमार ने इस सच्चाई का खुलासा किया है.
मौत से पहले हंस रहे थे किशोर कुमार
किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने रेडिफ को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने पिता के मौत के समय की बात बताई. अमित ने कहा, ”उनके पिता को पहले ही आभास हो गया था कि आज उनकी मौत होने वाली है, उन्होंने मेरे सौतेले भाई सुमित को स्वींमिंग के लिए जाने से मना कर दिया था और वो बहुत परेशान हो रहे थे कि कनाडा से मेरी फ्लाइट टाइम पर लैंड करेगी या नहीं. वह पहले से हार्ट अटैक के लक्षणों से परेशान थे, लेकिन उन्होंने मजाक में कहा कि अगर हमनें डॉक्टर को बुलाया, तो उन्हें हार्ट अटैक आ जायेगा. उसी समय उन्हें अटैक आया और वे गिर गए. अटैक आने से पहले वह अपनी पत्नी लीना के साथ बात करते हुए हंस रहे थे. लीना को यह एक मजाक लगा.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
किशोर कुमार की नहीं चल पाई शादियां
किशोर कुमार ने चार शादियां की थी. उनकी पहली शादी 1950 में रूमा गुहा ठाकुराता से हुई थी, जो 8 साल से बाद टूट गई. रूमा को अपना करियर बनाना था, लेकिन किशोर कुमार उन्हें हाउसवाइफ बनाकर रखना चाहते थे. इसके बाद उन्होंने 1960 में मधुबाला से शादी की. दिलीप कुमार से ब्रेकअप बाद मधुबाला ने ‘चलती का नाम गाड़ी’ फिल्म के समय उन्हें प्रपोज किया था, लेकिन मधुबाला की कुछ समय बाद मौत हो गयी थी, जिससे वह पूरी तरह डिप्रेशन में चले गए थे. फिर योगिता बाली ने उन्हें इस परेशानी से बाहर आने में मदद की और दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये शादी भी 2 साल बाद टूट गई थी.