Khatron Ke Khiladi 12 Shivangi Joshi video: कलर्स चैनल का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में बतौर कंटस्टेंट शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) नजर आ चुकी है. शो की शूटिंग केपटाउन में हुई थी, जहां से एक्ट्रेस ने अपनी कई तसवीरें पोस्ट की थी. वहीं, एक्ट्रेस का नाम सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के लिए आ रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने डांस करता हुआ वीडियो पोस्ट किया है.
शिवांगी जोशी का डांस वीडियो
शिवांगी जोशी ने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में शिवांगी ऑरेंज कलर के टी शर्ट और ग्रीन कलर के स्टाइलिश पैंट में दिख रही है. साथ ही उन्होंने हैट भी पहना है. रील वीडियो में एक्ट्रेस नॉटी- नॉटी गाने पर डांस करती दिख रही है. उनके डांस मूव्स देखने लायक है. साथ ही उनके एक्सप्रेशन भी जबरदस्त है.
जन्नत जुबैर का कमेंट
शिवांगी जोशी के वीडियो पर जन्नत जुबैर ने कमेंट कर लिखा, ओहो. एक यूजर ने लिखा, नया प्रोजेक्ट आपका कब है. एक और यूजर ने लिखा, जो शिवांगी से जले वो साइड होकर चले. एक और यूजर ने लिखा, मेरे लिए तो आप ही हो खतरों के खिलाड़ी के विनर. बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 12 से एक्ट्रेस बाहर हो चुकी है.
बिग बॉस 16 में शिवांगी जोशी?
सलमान खान के शो बिग बॉस 16 को लेकर अपडेट्स आने शुरू हो गए है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि इसमें शिवांगी जोशी हिस्सा लेगी. इसपर बात बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं बिग बॉस के लिए हूं, मैं अराजक परिस्थितियों से बचती हूं. अभी मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं.
शिवांगी जोशी ने कही ये बात
वहीं, खतरों के खिलाड़ी 12 से बाहर आते ही शिवांगी जोशी ने कहा था, मुझे खुशी है कि मैं इस तरह के एक पॉपुलर शो का हिस्सा थी. ये मेरा पहला रियलिटी शो था. मुझे खुशी है कि मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाए और पुराने लोगों के साथ फिर से जुड़ गई. इस शो में रहते हुए मैंने अपने कुछ डर पर काबू पा लिया.