23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैटरीना कैफ ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर विक्की कौशल संग सेलिब्रेट किया 5thमंथ एनिवर्सरी, कपल की फोटोज वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हर वक्त कपल गोल्स देते दिखाई देते हैं. अब कैट ने विक्की संग न्यूयोर्क की सड़कों पर अपनी 5th मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बीटाउन के हॉट कपल में से एक है. दोनों ने बीते 9 दिसंबर को एक दूसरे संग शाही अंदाज में शादी रचाई थी. दोनों की वेडिंग को काफी सीक्रेट रखा गया था. उनके शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. आज दोनों की शादी को 5 महीने पूरे हो गए है. जिसके बाद ये कपल अपने 5th मंथ एनिवर्सरी को काफी रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है.

कैटरीना विक्की कर रहे एंजॉय

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन-दिनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में कैट ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है. तसवीरों में एक्ट्रेस अपने पति के साथ पैनकेक खाते और न्यूयोर्क की सड़कों पर क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते दिख रही है. हालांकि दोनों कपल ने पोस्ट में लोकेशन साझा नहीं किया है, लेकिन कैट के पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अपनी फेवरेट प्लेस में है.

विक्की कौशल ने शेयर की फोटोज

विक्की की ओर से शेयर की गई फोटोज में दोनों कपल एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर जेब्रा क्रॉसिंग से रोड क्रॉस करते देखा जा सकता है. दोनों ने गर्म कपड़े पहने हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां काफी ठंड है. फोटोज में कैटरीना ने चमकीले हरे रंग की शर्ट, नीली जींस और बेज रंग का कोट पहना हुआ है. वहीं विक्की ने नीली जींस पर सफेद टी-शर्ट और टोपी के साथ डेनिम जैकेट पहनी हुई है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘शुगर रश.

कैटरीना विक्की के साथ रोमांस करती आईं नजर

कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटोज में सिर्फ कैट है. वहीं दूसरी फोटो में वे विक्की के साथ का हाथ पकड़कर पोज दे रही है. वहीं तीसरी फोटोज में क्रीम और सिरप से भरे पैनकेक की एक प्लेट की तस्वीर थी. एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “द होम ऑफ एवरीथिंग, माई फेवरेट प्लेस एवर बब्बी.”

फैंस कर रहे कमेंट्स

कैटरीना की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक दोस्त मिनी माथुर ने लिखा, “ऊऊह कैट अपनी खुशहाल जगह पर पहुंच गई हैं- बब्बी.” अनुष्का शर्मा ने एक दिल का इमोजी शेयर किया. एक यूजर ने लिखा, ”भाभी ने तो आज आग लगा दिया”. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत है..लाइक मेड फॉर इच अदर”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप दोनों हमेशा ही एक दूसरे के साथ बेस्ट लगते हो”.

कैटरीना विक्की ने शाही अंदाज में थी शादी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की. उनकी शादी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा गया था और इस जोड़े ने सभी समारोहों के बाद ही शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी. शादी के बाद, वे एक छोटे हनीमून के लिए मालदीव गए, कुछ महीने बाद थाईलैंड की यात्रा की और अब न्यूयॉर्क में हैं.

इन फिल्मों में दिखेंगी कैट

कैटरीना कैफ को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ पिछले साल की सूर्यवंशी में देखा गया था. उनकी आने वाली परियोजनाओं में फोन भूत, मेरी क्रिसमस, टाइगर 3 और अली अब्बास जफर के साथ एक सुपरहीरो फिल्म शामिल है.

Also Read: कैटरीना कैफ ने शेयर की बचपन की तसवीर, एक्ट्रेस की मासूमियत पर दिल हार बैठे विक्की कौशल
इन फिल्मों में दिखेंगे विक्की कौशल

विक्की कौशल की आखिरी रिलीज सरदार उधम थी, जिसका निर्देशन शूजित सरकार ने किया था. वह हाल ही में लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित सारा अली खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनके पास मेघना गुलजार के साथ सैम मानेकशॉ की बायोपिक और शशांक खेतान के साथ गोविंदा नाम मेरा भी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel