19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना रनौत ने Qala को बताया अब तक का बेस्ट फिल्म, बाबिल की तारीफ में कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कला फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ये अबतक की बेस्ट मूवी है. एक्ट्रेस बाबिल खान की एक्टिंग की कायल हो गई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में कंगना ने बाबिल की पहली फिल्म, नेटफ्लिक्स ओरिजिनल कला देखी और निर्देशक अन्विता दत्त और मुख्य अभिनेताओं बाबिल और तृप्ति डिमरी की जमकर तारीफ की. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी लिखा कि वह फिल्म से अपनी नजरें नहीं हटा पा रही थी.

कंगना का इंस्टाग्राम पोस्ट

कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, “#Qala एक बेहतरीन फिल्म है, बेहतरीन कहानी और एक्टिंग है…आज की दुनिया से एकदम अलग कहानी है”. उन्होंने आगे लिखा, “कला के निर्देशक @anvita_dee इस समय सबसे बड़ी रचनात्मक ताकतों में से एक हैं. मुझे अपनी फिल्म क्वीन में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला (@anvita_dee. उनकी दूसरी फिल्म के रूप में #bulbul के निर्देशन में धमाकेदार शुरुआत के बाद एक निर्देशक…सभी विभाग महान हैं !!! सभी प्रदर्शनों के लिए विशेष उल्लेख …. @babil.i.k एक बेहतरीन कलाकार के रूप में बहुत बढ़िया है … @ तृप्ति_डिमरी एक साथी हिमाचली पहाड़ी लड़की के रूप में मुझे बहुत गर्व महसूस कराती है. मैं बस अपनी आंखें नहीं उठा सकती उससे दूर”.

Undefined
कंगना रनौत ने qala को बताया अब तक का बेस्ट फिल्म, बाबिल की तारीफ में कही ये बात 4
Undefined
कंगना रनौत ने qala को बताया अब तक का बेस्ट फिल्म, बाबिल की तारीफ में कही ये बात 5
क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में स्वस्तिका मुखर्जी, अमित सियाल, गिरिजा ओक, अभिषेक बनर्जी और स्वानंद किरकिरे भी हैं. काला 1930 और 40 के दशक में भारतीय पार्श्व गायक काला मंजुश्री की कहानी को बताता है. कर्णेश शर्मा द्वारा अपने बैनर क्लीन स्लेट फिल्म के माध्यम से निर्मित, इस फिल्म में उनकी बहन, अभिनेता अनुष्का शर्मा भी एक विशेष उपस्थिति में हैं.

Also Read: PHOTOS: Yo Yo Honey Singh Girlfriend? कौन है टीना ठडानी, जिसके प्यार में दिल हार बैठे हैं हनी सिंह इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है कंगना

कंगना वर्तमान में अपनी नई फिल्म चंद्रमुखी 2 पर काम कर रही हैं. फिल्म रजनीकांत की 2005 में आई तमिल फिल्म चंद्रमुखी की रीमेक है. तमिल अभिनेता-निर्देशक राघव लॉरेंस फिल्म में कंगना के साथ नजर आएंगे. वह अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और अपडेट शेयर करती रहती हैं. चंद्रमुखी के अलावा कंगना की तीन और फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. इनमें उनकी एक्शन फिल्म तेजस भी शामिल है, जिसमें उन्होंने एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभाई है. वह राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी और बंगाली रंगमंच के दिग्गज बिनोदिनी दासी पर एक बायोपिक में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाएंगी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel