23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kacha Badam फेम भुवन बैद्यकर ने फिर की शादी! VIDEO में देखिए कौन है उनकी दुल्हनिया

Bhuban Badyakar new video: कच्चा बादाम फेम सिंगर भुबन बड्याकर का नया गाना 'होबे नाकी बू' रिलीज हुआ है, जिसमें वो अपनी पत्नी अडुरी के साथ दिख रहे है. ये सॉन्ग तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Bhuban Badyakar new video: कच्चा बादाम सॉन्ग याद है आपको? जी हां, वहीं गाना जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसपर खूब सारे रील्स वीडियोज बने थे और सेलेब्स ने भी इसपर रिएक्ट किया था. इस सॉन्ग से भुबन बड्याकर रातों-रात स्टार बन गए थे. भुवन इस बार अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. चौंकिए मत, भुवन की शादी रील लाइफ में हुई है.

भुबन बड्याकर ने की फिर से शादी

कच्चा बादाम फेम सिंगर भुबन बड्याकर का नया गाना ‘होबे नाकी बू’ रिलीज हुआ है, जिसमें वो अपनी पत्नी अडुरी के साथ दिख रहे है. ये सॉन्ग टाइम्स म्यूजिक बांग्ला पर रिलीज किया गया है. वीडियो में एक्ट्रेस पायल मुखर्जी औक केशब है, जिनके साथ वो डांस करते दिख रहे है. वीडियो के अंत में उनकी पत्नी एंट्री लेती है वो उनसे ही दोबारा शादी करते दिखते है.

‘होबे नाकी बू’ गाना

वीडियो की बात करें तो ‘होबे नाकी बू’ को भुबन बड्याकर और केशब डे ने मिलकर गाया है. बादल पॉल ने इसे लिखा है और सौम्यजीत गांगुली ने डायरेक्ट किया है. रिलीज के बाद ही वीडियो पर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है. यूजर्स इसपर रिएक्ट कर वीडियो को अमेजिंग बता रहे है. साथ ही लिरिक्स की भी तारीफ कर रहे है.

Also Read: Kacha Badam फेम भुवन बैद्यकर सड़क दुर्घटना में हुए जख्मी, अस्पताल में भर्ती
भुबन बड्याकर का हुआ था एक्सीडेंट

कुछ महीने पहले भुबन बड्याकर कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उन्होंने नयी कार खरीदी थी और इसे चलाना सीख रहे थे, तभी उनका एक्सीटेंड हुआ था. उन्हें सीने में चोट लगी थी. हालांकि अब वो बिल्कुल फिट एंड फाइन है.

कच्चा बादाम गाना

कच्चा बादाम गाना भुबन बड्याकर ने बांग्ला भाषा में गाया था और इस गाने ने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया. पहले वो ये गाना गाते हुए मूंगफली बेचते थे. उनका ये गाना किसी ने रिकॉर्ड कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गए. वो कुरालजुरी गांव के रहने वाले है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel