28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विनय तिवारी के आइटम सॉन्‍ग पर थिरकेंगी जापानी एक्‍ट्रेस मूना त्रिताल

II दीपक पांडेय II धनबाद : मयूरी मोशन फिल्म व रेणुका जगदीश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले संयुक्त रूप से खोरठा भाषा में बन रही फिल्म ‘द लास्ट ऑप्शन नक्सलाइट’ के आइटम नंबर पर टोक्यो जापान की अदाकारा मूना त्रिताल अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आयेंगी. फिल्म निर्देशिका पायल कश्यप ने इस बात की […]

II दीपक पांडेय II

धनबाद : मयूरी मोशन फिल्म व रेणुका जगदीश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले संयुक्त रूप से खोरठा भाषा में बन रही फिल्म ‘द लास्ट ऑप्शन नक्सलाइट’ के आइटम नंबर पर टोक्यो जापान की अदाकारा मूना त्रिताल अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आयेंगी. फिल्म निर्देशिका पायल कश्यप ने इस बात की जानकारी दी. कश्यप ने बताया कि फिल्म की शूटिंग हाल ही में संपन्‍न हुई जिसमें एक भी गीत नहीं था. लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म में एक आइटम नम्बर डालने का अनुरोध किया ताकि फिल्म का बिजनेस अच्छा हो.

इस संबंध मे फिल्म के निर्माता संजीव सिंह से इस बावत डिस्कशन किया गया तो भी वो भी डिस्ट्रीब्यूटर के निर्णय से सहमत हुए. अब फिल्मकारों के सामने एक चुनौती थी बढ़िया गीत कैसे तैयार हो.

इस संबंध मे अनेकों खोरठा में बनी एल्बम देखी गई, कई एल्बमों के देखने और सुनने के बाद सभी इस निष्कर्ष पर पहुंचे की गीत खोरठा भाषा के सबसे बड़े गीत के जादुगर जिसने झारखंड सहित कई प्रांतों मे अपने लिखे गीतों से युवाओ की पहली पसंद बन चुके विनय तिवारी से गीत लिखवाया जाय.

जब विनय तिवारी को गीत लिखने का प्रस्ताव दिया गया तो ‘हसीना… हामर जईसन नॉय कोई हसीना.. गीत रच डाला. इस गीत को धुन में बांधने वाला संगीतकार मुम्बई में सक्रिय कोलकाता के सिद्धार्थ बोस हैं, जिन्होंने बड़ा ही कर्णप्रिय धुन बनाया है.

इस फ़िल्म के कहानी लेखक रमेश चंद्र झा जी ने बताया कि अब सबके सामने सबसे बड़ी चुनौती थी हसीना का किरदार निभाने वाली मॉडल की खोज. तभी गत दिनों मुंबई में आयोजित एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में बतौर जज हिस्सा लेने आयी जापान की अदाकारा मूना त्रिताल से फिल्म की निर्देशिका पायल कश्यप से मुलाकात हुई.

मूना ने बॉलीवुड में अपना कैरियर अजमाने कि बात फिल्म के निर्माता से कही. तभी मूना त्रिसाल को गाना सुनाया गया और आईटम नम्बर करने का प्रस्ताव दिया. जिसे सुन मूना बेहद खुश हुई और फौरन हां कह दी. इस तरह मूना को अनुबंधित कर लिया गया.

नक्सलाइट फिल्म में क्या संदेश है के जवाब में पायल कश्यप ने बताया कि आज देश के युवा गुमराह होकर हाथ में बंदूक उठा रहे हैं. मेरी फिल्म नक्सलाइट उसी गुमराह हुए युवको को मुख्यधारा से जोड़ने की एक कवायद है.इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग झारखंड की हसीन वादियों में की गई है, इसमें झारखंड समेत कई नामी गिरामी कलाकारों ने काम किया है ,जैसे दिवाकर तिवारी, गौरव गोरे, आनंद राणा ,विजय बाहर,गोरा ,निशांत इत्यादि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें