29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janhvi kapoor: बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने वाली है कपूर खानदान की लाडली, फिल्म उलझ और देवरा से रचेगी नया इतिहास

जाह्नवी कपूर आज बॉलीवुड में वो नाम है जिस से शायद कि कोई वाकिफ ना हों उनके एयरपोर्ट लूक्स से लेके उनकी स्क्रिप्ट सिलेक्शन तक जाह्नवी इनन दिनों ख़ूब चर्च में है, मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज के बार जाह्नवी जल्द ही बड़े पर्दे पर कुछ कमाल करके दिखने वाली है जिस से बॉलीवुड में उनके कदम ओर भी पक्के हो जायेंगे

बॉलीवुड में जान्हवी कपूर की नई चुनौतिया

Janhvi kapoor: बॉलीवुड में इन दिनों एक नाम बहुत चर्चा में है, इनको इनके फैशन चॉइसेस और कमाल की स्क्रिप्ट सिलेक्शन के लिए दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है जिन्होंने अपनी मां श्रीदेवी की तरह ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है, जाह्नवी कपूर जो आजकल नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. उनके छह साल के करियर में, उन्होंने एक नवोदित अभिनेत्री से लेकर एक बहुमुखी कलाकार के रूप में खुद को साबित किया है. 

उलझ में स्पाई का किरदार

हाल ही में, जान्हवी कपूर ने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में एक क्रिकेटर का रोल किया था, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब वे ‘उलझ’ में एक स्पाई के रोल में दिखाई देने वाली है. इस फिल्म में जान्हवी के साथ गुलशन देवैया भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘उलझ’ एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें जान्हवी एक युवा आईएफएस ऑफिसर का रोल निभा रही हैं, जो अपने देश से दूर एक खतरनाक साजिश में फंस जाती हैं. इस फिल्म में राजेश तेलंग, आदिल हुसैन, अरुण मलिक, जितेंद्र जोशी और मेयांग चांग भी अहम किरदारों में हैं. ‘उलझ’ 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Janhvi Kapoor
Janhvi kapoor

Also read:जान्हवी कपूर ने बताया क्यों चुनी कठिन राह, बोली…बड़ी कमर्शियल फिल्में कर सकती थी

Also read:जान्हवी कपूर का करारा जवाब…अपने आप को इतना महत्व…स्टारकिड्स की ट्रोलिंग पर बेबाक राय

देवरा और अन्य प्रोजेक्ट्स

जान्हवी का शेड्यूल आने वाले दिनों में और भी व्यस्त हो रहा है. ‘उलझ’ के बाद, वे जूनियर एनटीआर के साथ कोरताला शिवा की ‘देवरा पार्ट 1’ में नजर आएंगी. इसके अलावा, उनके पास ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘देवरा पार्ट 2’ और टेंटेटिवली टाइटल ‘आरसी 16’ जैसी फिल्में भी हैं. इन प्रोजेक्ट्स से यह साफ है कि जान्हवी अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं.

फैशन में भी जान्हवी का जलवा

सिल्वर स्क्रीन के अलावा, जान्हवी की फैशन चॉइसेस भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में फ्लोरल कोर्सेट पहनकर उन्होंने अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस पोस्ट में उन्होंने “सुहाना भाटिया एनर्जी” कैप्शन दिया, जिसने उनके फॉलोअर्स के बीच उत्सुकता ओर भी भड़ गई है.

जान्हवी की डेक्डिकेशन और मेहनत

जान्हवी कपूर एक उभरती हुई स्टार हैं, जिन्होंने शुरु से अपने करियर मी मुश्किल रोल्स करके और रिस्क टेकिंग फैसले लेकर आज बॉलीवुड में एक नाम बनाया है. उनके आने वाले प्रोजेक्ट में हमे जाह्नवी एस एक्टर देखने को मिलेगी, जिस से देखना दिलचस्प होगा कि आखिर उनकी कितनी ग्रोथ हुई है और उनकी मेहनत और डेडिकेशन क्या रिजल्ट दे रही है.

प्रभात खबर कि पूरी टीम की तरफ एसई जाह्नवी को उनके आने वाला प्रोजेक्ट्स के लिये आल द बेस्ट.

Also read:वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नई फिल्म का पोस्टर आया सामने, बवाल की जोड़ी फिर मचाएगी बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें