18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलसा फेम अभिनेत्री शेफाली शाह ने कभी आमिर खान को लिखे थे लव लेटर, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

जलसा फेम अभिनेत्री शेफाली शाह ने खुलासा किया कि कॉलेज के दिनों में वह आमिर खान की बड़ी फैन थी. आमिर उनके क्रश थे, उन्होंने कॉलेज के दिनों में एक्टर को लव लेटर भी लिखा था.

जलसा फेम अभिनेत्री शेफाली शाह (Shefali Shah) ने आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर अभिनीत रंगीला में एक छोटी भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, लेकिन उन्हें फिल्म में आमिर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का मौका नहीं मिला. रंगीला 1995 में रिलीज हुई थी और इन 27 सालों में शेफाली ने कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया. हाल ही में उनकी फिल्म जलसा अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. जिसमें उनकी धमाकेदार एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. अब उन्होंने अपने क्रश को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है.

अब एक इंटरव्यू के दौरान शेफाली ने खुलासा किया कि आमिर खान उनके क्रश थे, उन्होंने आमिर को कॉलेज के दिनों में प्रेम पत्र भी लिखा था. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, जब उनसे पूछा गया कि कॉलेज में रहते हुए उन्हें किस पर बहुत अधिक क्रश था, तो अभिनेत्री ने कहा, “आमिर खान. मैंने उन्हें एक पत्र लिखा था. मैंने एक प्रेम पत्र के साथ अपनी एक तस्वीर भी भेजी थी. उस फोटो में मैं खड़ी थी और दूसर कहीं इशारा कर रही थी. तसवीर काफी धुंधली थी. जिसमें मेरी पहचान नहीं हो पाएगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या आमिर को इसके बारे में पता है, तो अभिनेत्री ने कहा, “मुझे नहीं पता.” इस पर उनके जलसा के सह-कलाकार ने कहा, “अब उन्हें इसके बारे में पता चल जाएगा.”

Also Read: Jalsa Teaser: सस्पेंस से भरपूर है ये फिल्म, विद्या बालन- शेफाली शाह का दिखा इंटेंस लुक, जानें रिलीज डेट

वर्कफ्रंट की बात करें तो शेफाली शाह ने लक्ष्मी, दिल धड़कने दो, अजीब दास्तान, दिल्ली क्राइम, और अन्य जैसी कई अद्भुत फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय किया है. उनके पास डार्लिंग्स और डॉक्टर जी जैसी फिल्में भी हैं, और अभिनेत्री दिल्ली क्राइम सीजन 2 में भी दिखाई देंगी.

Also Read: ‘जलसा’ की शूटिंग के दौरान शेफाली शाह ने दिखाया अपना ‘परफेक्शन’, सुनाया पर्दे के पीछे का अहम किस्सा

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel