Mrs. Serial Killer, Netflix, Trailer Video: जैकलीन फर्नांडिस इस बार लुक नहीं एक्टिंग में दिखीं किलर, ट्रेलर पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन

Jacqueline fernandez video : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की पहली डिजिटल फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत जैकलीन के डायलॉग से शुरू होती है - 'ये कहानी अब खत्म होनेवाली है.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की पहली डिजिटल फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत जैकलीन के डायलॉग से शुरू होती है – ‘ये कहानी अब खत्म होनेवाली है.’ ट्रेलर में जैकलीन का किलर अंदाज आपके रोंगटे खड़े कर देगा. ट्रेलर में अभिनेता मोहित रैना और मनोज वाजपेयी भी नजर आ रहे हैं.
सीधे कहें तो नेटफ्लिक्स की इस फ़िल्म में ‘मिसेज़ सीरियल किलर’ जैकलीन फर्नांडीज ही हैं. इस संस्पेंस से भरे ट्रेलर में आप यह जानने को मजबूर हो जायेंगे कि आखिर मिसेज किलर लड़कियों को जान से क्यों मार रही हैं और लड़कियां कैसे गायब हो रही हैं ? यहां देखें ट्रेलर…
ट्रेलर की शुरुआत अंधेरे में जैकलीन फर्नांडीज के उभरते चेहरे और दमदार डायलॉग के साथ होती है. उसके हाथ में एक धारदार चाकू है और जो किसी का मर्डर करने के लिए तैयार है. मनोज बाजपेयी ने डॉ. मृत्युंजय मुखर्जी की भूमिका निभाई है, जबकि जैकलीन फर्नांडीज उनकी पत्नी सोना मुखर्जी की भूमिका निभा रही हैं.
डॉ मृत्युंजय को कई हत्याओं के दोषी ठहराए जाने और उन्हें सलाखों के पीछे भेज देने के बाद, उसकी पत्नी सोना मुखर्जी अपने पति की बेगुनाही साबित करने के लिए हत्याओं को दोहराती हैं. डॉ. मृत्युंजय के जेल में रहने के बाद भी हत्याओं का सिलसिला जारी है, मोहित रैना उर्फ इंस्पेक्टर इमरान शाहिद यह सोचने को बाध्य हैं कि सीरियल किलर आखिर है कौन? क्या सोना मुखर्जी अपने पति को इस मझधार से निकाल पायेंगी… यही आगे की कहानी है.
जैकलीन फर्नांडीज का सीरियल किलर अंदाज निश्चित रूप से फिल्म देखने के लिए उत्सुकता पैदा कर रहा है. इसमें मनोज बाजपेयी और मोहित रैना जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं, लेकिन जैकलीन दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब लग रही हैं. ट्रेलर का मुख्य आकर्षण उनका अभिनय है, और ऐसा लगता है कि अभिनेत्री ने अपना सर्वश्रेष्ठ पहलू सामने रखा है. फिल्म जैकलीन के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है. वह एक मजबूत कलाकार के रूप में स्थापित हो जाए तो इसपर आश्चर्य नहीं होगा.
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को प्रसारित होगी. ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैकलीन फर्नांडीज का पहला वेब प्रोजेक्ट है और सीरीज के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं , मिसेज सीरियल किलर जैकलीन के कैरेक्टर के बारे में है और यह एक मर्डर मिस्ट्री की कहानी पर आधारित है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




