20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IFFI 2023: झारखंड- बिहार समेत 19 राज्यों के कलाकार बढ़ाएंगे 54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शोभा

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, ''इस साल हम एक बार फिर 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो के हिस्से के रूप में पूरे भारत से 10 श्रेणियों में 75 प्रतिभाशाली युवा रचनाकारों को शामिल कर रहे हैं." साथ ही उन्होंने सारे विनर्स को बधाई दी.

International Film Festival: 54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो पहल के तीसरे संस्करण में शामिल होने के लिए देश भर से 75 युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए चुना गया है. इसमें भारत के 19 अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिभाशाली युवाओं को सेलेक्ट किया गया है, जिसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है. बता दें कि सबसे अधिक सेलेक्शन महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कही ये बात

प्रतिभागियों की बहुप्रतीक्षित सूची की घोषणा कर दी गई है, जिनका सेलेक्शन जूरी और ग्रैंड जूरी पैनल ने किया है. इस एडिशन के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सारे विनर्स को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा, “इस साल हम एक बार फिर 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो के हिस्से के रूप में पूरे भारत से 10 श्रेणियों में 75 प्रतिभाशाली युवा रचनाकारों को शामिल कर रहे हैं.” केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, वह उन अद्भुत शाॉर्ट फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं जो फिल्म निर्माण चुनौती के हिस्से के रूप में निर्मित की जाएंगी. उन्हें उम्मीद है कि सभी विजेता विशेष रूप से नियोजित मास्टरक्लास और सत्रों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. सिनेमा के व्यवसाय का अनुभव करें क्योंकि यह फिल्म बाजार में होता है और टैलेंट कैंप के माध्यम से मूल्यवान संबंध बनाते हैं. यह पहल दुनिया का कंटेंट उपमहाद्वीप बनने की भारत की दौड़ में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.

600 कंटेस्टेंट्स में से चुने गए 75 कलाकार

600 से अधिक प्रतिभागियों में से 75 प्रतिभागियों को फिल्म निर्माण के निम्नलिखित शिल्पों में उनकी प्रतिभा के आधार पर चुना गया, जिसमें निर्देशन, पटकथा लेखन, छायांकन, अभिनय, संपादन, पार्श्व गायन, संगीत रचना, पोशाक और मेकअप, कला डिजाइन, और एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स), ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) शामिल है. बता दें कि निर्देशन श्रेणी से 18 कलाकार, एनीमेशन, वीएफएक्स, एआर और वीआर श्रेणी से 13 कलाकार और सिनेमैटोग्राफी के क्षेत्र से 10 कलाकार शामिल है. सबसे ज्यादा आवेदन एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स), ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) कैटेगरी से मिला है.

Also Read: Exclusive: आलिया अपनी बेटी राहा से हर सुबह वीडियो कॉल पर बात करवाती है- सोनी राजदान

जानें कहां देख सकते हैं विजेताओं की सूची

इसमें सारे कंटेस्टेंट की उम्र 35 वर्ष से कम है. खास बात है कि संगीत रचना/ध्वनि डिजाइन कैटेगरी में सबसे कम उम्र के कंटेस्टेंट मुंबई, महाराष्ट्र के शाश्वत शुक्ला हैं. शाश्वत की उम्र सिर्फ 18 साल है. गौरतलब है कि विजेताओं की सूची आईएफएफआई वेबसाइट पर देखी जा सकती है. इस एडिशन के लिए 75 कंटेस्टेंट्स का सेलेक्शन जिस जूरी पैनल द्वारा किया गया था, उनमें कई दिग्गज शामिल है. उनके नाम इस प्रकार है-

  • श्रेया घोषाल (पार्श्व गायन)

  • ए श्रीकर प्रसाद (संपादन)

  • मनोज जोशी (अभिनय)

  • वीरा कपूर (पोशाक और मेकअप)

  • प्रिया सेठ (छायांकन)

  • सरस्वती वाणी बलगम (एनीमेशन, वीएफएक्स, एआर-वीआर)

  • सलील कुलकर्णी (संगीत रचना)

  • उमेश शुक्ला (निदेशक)

  • साबू सिरिल (कला निर्देशन)

  • असीम अरोड़ा (पटकथा लेखन)

चयन जूरी-

मनोज सिंह टाइगर (अभिनय)

निधि हेगड़े (अभिनय)

अभिषेक जैन (निदेशक)

मनीष शर्मा (निदेशक)

चारुदत्त आचार्य (पटकथा लेखन)

दीपक किंगरानी (पटकथा लेखन)

चारुवी अग्रवाल (एनीमेशन, वीएफएक्स, एआर-वीआर)

दीपक सिंह (एनीमेशन, वीएफएक्स, एआर-वीआर)

नवीन नूली (संपादन)

सुरेश पई (संपादन)

धरम गुलाटी (छायांकन)

शुभ्रांसु दास (सिनेमैटोग्राफी)

नचिकेत बर्वे (पोशाक और मेकअप)

बिशाख ज्योति (पार्श्व गायन)

अनमोल भावे (संगीत रचना)

सब्यसाची बोस (कला निर्देशन)

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel