इंडियन आइडल 12 की सेकेंड रनर अप सायली कांबले (Sayli Kamble) 24 अप्रैल को शादी करने जा रही हैं. उन्होंने पिछले साल 19 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड धवल संग सगाई की थी और अब वे जल्द ही शादी करने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सायली ने खुलासा किया कि उनके बड़े दिन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने शादी की डेट को भी कंफर्म किया. सायली ने यह भी खुलासा किया कि अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण उन्होंने और उनके परिवार ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं.
सायली ने यह भी कहा कि, उनके हनीमून योजनाओं में देरी होगी क्योंकि वह सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 में बिजी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर ने खुलासा किया कि वह 24 अप्रैल को अपने मंगेतर के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. गायिका ने यह भी खुलासा किया कि उसने पहले ही सभी "शादी की तैयारी" पूरी कर ली है.
अपने ससुरालवालों की तारीफ करते हुए सायली ने कहा कि, उसके मंगेतर और होने वाली सास दोनों उसके पेशे के लिए "बहुत सहायक" हैं. उसने खुलासा किया कि धवल उसके इंडियन आइडल के दिनों से ही उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, और वे दोनों जानते हैं कि अपने पेशे में "दबाव" से गुजरना पड़ता है. सायली ने कहा,"मेरे पिता और मेरे मंगेतर ही थे जिन्होंने मुझे इंडियन आइडल 12 के लिए ऑडिशन देने के लिए प्रेरित किया. वे मेरे करियर के प्रति बहुत सहायक हैं और वे मेरी यात्रा में मेरे साथ खड़े रहे और मेरी सफलता की कामना की."
पिछले दिनों सायली ने साड़ियों में अपनी कुछ तसवीरें भी साझा कीं थी जो शादी के लिए घर पर चल रही तैयारियों की ओर इशारा करती हैं. उनके प्रशंसक इंस्टाग्राम पर बधाई संदेश साझा कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, सायली कांबले वर्तमान में रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 का हिस्सा हैं. वह इंडियन आइडल 12 की के को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश और पवनदीप राजन के साथ शो की कैप्टन में से एक हैं. बच्चों का ये सिंगिंग रियलिटी शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 23 अप्रैल से प्रसारित होगा. शो के कई प्रोमो जारी हो चुके हैं.