23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 Controversy : अब सलीम मर्चेंट का बड़ा बयान- झूठी तारीफ करता तो जज की कुर्सी पर बैठा होता

indian idol 12 controversy salim merchant big revelation : रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में अमित कुमार, सोनू निगम और सुनिधि चौहान के बाद कंपोजर और सिंगर सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने सिंगिंग रियलिटी शो के मेकर्स का पर्दाफाश किया है जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया है.

Indian Idol 12 Controversy : रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)में अमित कुमार, सोनू निगम और सुनिधि चौहान के बाद कंपोजर और सिंगर सलीम मर्चेंट (Salim Merchant)ने सिंगिंग रियलिटी शो के मेकर्स का पर्दाफाश किया है जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया है. उन्होंने खुलासा किया कि अमित और सुनिधि की तरह उन्हें भी शो मेकर्स ने कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने हमेशा ईमानदारी से ही ओपिनियन दिया. सलीम मर्चेंट ने यह भी खुलासा किया कि वह कभी-कभी कंटेस्टेंट को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी तारीफ करते थे.

RJ सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए सलीम मर्चेंट ने कहा कि, मेकर्स द्वारा उन्हें प्रतियोगियों की तारीफ करने के लिए कहने के बावजूद उन्होंने कभी उनकी नहीं सुनी. सलीम ने कहा, “हां, मेरे साथ भी हुआ है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सुनी उनकी बात. शायद इसीलिए मैं आज मैं कोई जज की सीट पर नहीं बैठा हूं.”

सलीम ने यह भी कहा कि कई बार उन्होंने गलती करने पर भी प्रतियोगियों की प्रशंसा की, लेकिन यह फेक नहीं था. उन्होंने कहा, “मैं इसलिए नहीं करता हूं क्योंकि मुझसे कहा गया है तारीफ करना. मैं तारीफ इसलिए करता हूं की किसी की खामियां निकालने के बजाय मैं खूबी देखता हूं. अगर मैं उसकी खूबी की तारीफ करूं तो शायद, मैं ऐसा मानता हूं कि वो सिंगर बेहतर कर सकता है.” बता दें कि सलीम मर्चेंट इंडियन आइडल और द वॉयस इंडिया जैसे रियेलिटी शो को जज कर चुके हैं.

Also Read: Indian Idol 12 : सुनिधि चौहान का खुलासा – मुझे भी कंटेस्टेंट की तारीफ करने को कहा था, इसलिए किसी शो का हिस्सा नहीं हूं

दरअसल बीते दिनों किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के दौरान अनुभवी सिंगर अमित कुमार ने कहा था कि उन्होंने शो को इंज्वॉय नहीं किया और प्रतियोगियों की प्रशंसा की क्योंकि निर्माताओं ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. ईटाइम्स से खास बातचीत में अमित कुमार ने कहा, “मैंने वही किया जो मुझसे कहा गया था. मुझे बताया गया था कि सबकी तारीफ करना है. मुझसे कहा गया था जो जैसा भी गाये उसे अपलिफ्ट करना है क्योंकि यह किशोर दा को श्रद्धांजलि है. मैंने उनसे कहा था कि मुझे स्क्रिप्ट के कुछ हिस्से पहले ही दे दें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें