12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIFA Awards 2022:आइफा को इस साल सलमान खान करेंगे होस्ट, ये सेलेब्स होंगे हिस्सा, शो इन दिन होगा टेलीकास्ट

आइफा अवॉर्ड में हर साल कई बड़े-बड़े सेलेब्स परफॉर्म करते हैं. इस साल ये इंवेंट अबू धाबी में होगा. जिसमें कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और सारा अली खान समेत कईं बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे.

IIFA Awards 2022: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार यानी की आइफा अवॉर्ड (IIFA Awards) का इंतजार बेसब्री से ऑडियंस को हर साल रहता है. हालांकि कोरोना की वजह से बीते दो साल से यह इवेंट नहीं हो पा रहा था. ऐसे में इस साल अबू धाबी के यस द्वीप में आइफा होने जा रहा है. इस इंवेंट को लेकर ऑडियंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. सभी शो के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में इस बार अभिनेता कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और सारा अली खान समेत कईं बॉलीवुड सेलेब्स दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

आइफा राक्स 2022 इस दिन होगा

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार 2 जून को यूएई के राजधानी अबू धाबी के यस द्वीप में इसका आयोजन होगा. इसमें शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही जैसा सेलेब्स अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. वहीं तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, ज़हरा एस खान और असीस कौर अपने सिंगिग टैलेंट से लोगों को मदहोश करने के लिए तैयार हैं.

आईफा रॉक्स को ये सेलेब्स करेंगे होस्ट

आइफा रॉक्स 2022 को फिल्म निर्माता फराह खान कुंदर और अभिनेता अपारशक्ति खुराना 3 जून को होस्ट करेंगे. सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल 4 जून को शो को होस्ट करते दिखाई देंगे. वहीं मिथुन चक्रवर्ती, बोनी कपूर, माधुरी दीक्षित नेने, लारा दत्ता, तमन्ना भाटिया, नरगिस फाखरी, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, अर्जुन रामपाल और सान्या मल्होत्रा जैसी फिल्मी हस्तियों के भी IIFA अवार्ड्स में शामिल होने की उम्मीद है.

Also Read: Brahmastra: ब्रह्मास्त्र के नए टीजर में मौनी रॉय-अमिताभ बच्चन का दिखा शैतानी लुक,इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
सलमान खान करेंगे होस्ट

आपको बता दें कि सलमान खान को आइफा 2022 प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पॉट किया गया था. सूत्रों के अनुसार, अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री इसबार आइफा को होस्ट करने जा रहे हैं. इस अवसर पर बोलते हुए, सलमान खान ने कहा, “आइफा मूवमेंट का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है और मैं यस आइलैंड, अबू धाबी में 22वें संस्करण को होस्ट करने के लिए उत्सुक हूं…मुझे यकीन है कि सभी फैंस आइफा अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel