यूट्यूब दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. बीते कुछ सालों में यूट्यूब की लोकप्रियता भारत में आसमान छू गई है. आजकल तो हर कोई अपना ब्लॉग चलाता है, और अलग-अलग तरह के कंटेंट जेनरेट करता है. इसमें बड़े-बड़े सेलेब्स का नाम भी शामिल है, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए उन्हें अपडेट्स देते हैं. हालांकि अगर हम भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर के बारे में बात करें तो इनमें ऐसे लोगों का नाम है, जो पहले काफी गरीब हुआ करते थे, हालांकि अपनी मेहनत से आज उन्होंने शौहरत का स्वाद चखा और हर कोई उन्हें जानता है.
कैरी मिनाटी (अजय नागर)
कैरीमिनाटी के नाम से मशहूर अजय नागर एक फेमस यूट्यूबर हैं और उनके 35 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. बिजनेस कनेक्ट इंडिया के मुताबिक, कैरीमिनाटी की कुल संपत्ति 3.5 मिलियन डॉलर (करीब 26 करोड़ रुपये) है. वह अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग वीडियो और डिस ट्रैक बनाता है.
भुवन बाम
भुवन बाम भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले YouTubers में से एक हैं. उनके कॉमेडी चैनल 'BB की वाइन' के 25 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. वह सिर्फ एक कॉमेडियन ही नहीं बल्कि सक्सेसफुल राइटर, सिंगर और एक्टर है. वह अपने वीडियो में भुवन, बंछोडदास, समीर फुद्दी, टीटू मामा, बबलू, जानकी, श्रीमती वर्मा, अदरक बाबा, मिस्टर होला, पापा माकिचु और जासूस मंगलू जैसे कई किरदार निभाते हैं. उनकी वेब सीरीज 'ढिंढोरा', जिसमें भुवन ने इन सभी किरदार को निभाया, एक बड़ी हिट बन गई. बिजनेस कनेक्ट इंडिया के मुताबिक, 2021 में भुवन बाम की कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर (25 करोड़ रुपये) है.
आशीष चंचलानी
आशीष चंचलानी के YouTube चैनल, जिसका नाम आशीष चंचलानी वाइन है, के 27 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है. दर्शक उनकी कॉमेडी को काफी पसंद करते हैं. कई वीडियोज में तो आशीष अपनी मम्मी की एक्टिंग करते है, जिसके व्यूज मिलियंस में जाते हैं. बिजनेस कनेक्ट इंडिया के मुताबिक आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति 2021 में 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर या लगभग 29 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
अमित भड़ाना
अमित भड़ाना के YouTube पर 23.8 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. उनका एक वीडियो YouTube की 2018 ग्लोबल टॉप 10 वीडियो सूची में दिखाया गया था. हाल ही में, उन्होंने राजेश शर्मा, हेमंत पांडे, मनोज बख्शी और मनोज जोशी जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम किया. बिजनेस कनेक्ट इंडिया के मुताबिक, अमित भड़ाना की कुल संपत्ति करीब 57 लाख डॉलर है.
गौरव चौधरी
गौरव चौधरी उर्फ टेक्निकल गुरुजी की कुल संपत्ति 2021 तक 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 326 करोड़ रुपये है. उन्होंने फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 सूची में जगह बनाई थी. उनके दो YouTube चैनल हैं - टेक्निकल गुरुजी जिसके 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और गौरव चौधरी जिनके 4.99 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.