7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honey Singh Divorce: यो यो हनी सिंह और शालिनी तलवार का हुआ तलाक, एलिमनी के लिए चुकानी पड़ी मोटी रकम

हनी सिंह और शालिनी तलवार का 8 सितंबर को दिल्ली के साकेत की फैमिली कोर्ट में तलाक हुआ. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दौरान जज विनोद कुमार की मौजूदगी में हनी सिंह ने एक में शालिनी तलवार को सील बंद लिफाफा में गुजारे भत्ता के लिए 1 करोड़ रुपये का चेक दिया.

सिंगर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) और शालिनी तलवार (Shalini Talwar) का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है. दोनों का 11 साल पुराना रिश्ता कानूनी तौर पर खत्म हो गया है. शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि हनी सिंह 1 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता दिया है.

हनी सिंह ने दिया 1 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता

हनी सिंह और शालिनी तलवार का 8 सितंबर को दिल्ली के साकेत की फैमिली कोर्ट में तलाक हुआ. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दौरान जज विनोद कुमार की मौजूदगी में हनी सिंह ने एक में शालिनी तलवार को सील बंद लिफाफा में गुजारे भत्ता के लिए 1 करोड़ रुपये का चेक दिया. हनी सिंह और शालिनी तलवार के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामला अदालत में सुलझा. उसके बाद दोनों के बीच 1 करोड़ रुपये के गुजारे भत्ता पर समझौता हुआ. मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी.

सोशल मीडिया पर हनी सिंह ने किया था बयान जारी

इससे पहले हनी सिंह ने घरेलू हिंसा के आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर बयान जारी किया था. उन्होंने सभी आरोपों का खंडन करते हुए आरोपों को ‘झूठा और दुर्भावनापूर्ण’ बताया था. उन्होंने लिखा है, “मैंने अपने गीतों, मेरे स्वास्थ्य पर अटकलों और नकारात्मक मीडिया कवरेज के बावजूद अतीत में कभी भी सार्वजनिक बयान या प्रेस नोट जारी नहीं किया है. हालाँकि मुझे इस बार की चुप्पी बनाए रखने में कोई योग्यता नहीं दिखती क्योंकि कुछ आरोप मेरे परिवार, मेरे बूढ़े माता-पिता और छोटी बहन पर लगाए गए हैं, जो बहुत ही कठिन समय के दौरान मेरे साथ खड़े रहे और मुझे दुनिया में शामिल रखा. आरोप निंदक और मानहानिकारक हैं.”

2011 में की थी शालिनी तलवार संग शादी

बता दें कि हनी सिंह और शालिनी तलवार बचपन के दोस्त हैं. 23 जनवरी 2011 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. बता दें कि साल 2014 में हनी सिंह ने रियलिटी शो इंडियाज रॉकस्टार के एक एपिसोड में अपनी पत्नी को दर्शकों से मिलवाया था. 2021 में इस जोड़े ने अपने वैवाहिक जीवन के दस साल पूरे कर लिए थे, लेकिन किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे अपनी शादी में किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

Also Read: राहुल जैन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
यो यो हनी सिंह के चर्चित गाने

गौरतलब है कि, यो यो हनी सिंह फिल्म कॉकटेल के गाने अंग्रेजी बीट के सुपरहिट होने के बाद घर घर की पहचान बन गए. यह गाना 2011 में चार्ट में सबसे ऊपर रहा था. हनी ने पानी पानी, लुंगी डांस, चार बोतल वोडका जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. सिंगर के वैवाहिक जीवन के बारे में इस खबर को सुनकर फैंस भी काफी आश्चर्य में हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel