7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mission Impossible 8: रोमांच और एक्शन से भरपूर है ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ का ट्रेलर, फिर क्यों इस पार्ट से भावुक हुए फैंस

Mission Impossible 8: टॉम क्रूज की आईकॉनिक फ्रेंचाइजी की 'मिशन इम्पॉसिबल' की 8वीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में एक बार फिर दर्शक अपने पसंदीदा एथन हंट यानी टॉम क्रूज को दुनिया की रक्षा करते हुए देख सकते हैं. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म.

Mission Impossible 8: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की आईकॉनिक फ्रेंचाइजी ‘मिशन इंपॉसिबल’ सिर्फ अमेरिका ही नहीं दुनियाभर की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है. अब तक इस फ्रेंचाइजी की 7 फिल्में आ चुकी हैं और फैंस इसकी 8वीं फिल्म के लिए लंबे समय से आंखें बिछाए बैठे हैं. ऐसे में अब उनके इंतजार को खत्म करते हुए एथन हंट यानी टॉम क्रूज एक बार फिर जबरदस्त एक्शन से दुनिया को बचाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर नए टाइटल ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ के साथ रिलीज हो चुका है. जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. लेकिन इसी के साथ फ्रेंचाइजी की आखरी फिल्म होने की वजह से फैंस काफी भावुक भी हो गए हैं.

फिल्म के बारे में और जानने से पहले इसका ट्रेलर यहां देखें-

View this post on Instagram

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग ट्रेलर

‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर रोमांच से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में साल 1996 में आई ब्रायन डी पाल्मा की निर्देशित फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के फुटेज भी नजर आए हैं, जहां से इस कहानी की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दर्शकों के पसंदीदा एथन हंट यानी टॉम क्रूज कहते हैं कि, ‘हमारी लाइफ किसी एक एक्शन से नहीं आंका जा सकता बल्कि हमारी जिंदगी हमारे कुछ फैसलों का समूह है. आप जो भी थे, आपने जो भी किया, उसी का नतीजा है ये. जब हालात बुरी तरह खिलाफ हों, तब मिशन उसी को मिलता है, अगर वो कुबूल करे तो.’

फैंस हुए भावुक

टॉम क्रूज की फिल्म का यह ट्रेलर काफी जबरदस्त है. इसमें एक्शन, रोमांस, दोस्ती, इमोशन सबकुछ टू द प्वाइंट देखने को मिल रहा है. लेकिन आखिर में एक्टर कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसे सुनकर फैंस काफी भावुक हो गए हैं. टॉम क्रूज ने कहा, ‘मुझे एक आखिरी बार आप सबके भरोसे की जरूरत है.’ उनका यह डायलॉग फ्रेंचाइजी की आखरी फिल्म होने की ओर इशारा कर रहा है. इसपर फैंस भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘फिल्म के अंत ने टॉम का ये डायलॉग कि मुझे आप सबका एक आखिरी बार भरोसा चाहिए…ये ऐसा लग रहा है कि जैसे टॉम सीधे अपने दर्शकों से बोल रहे हैं.’ दूसरे ने कहा, ‘रोंगटे खड़े कर देने वाले तूफानी अंदाज में दिख रहे हैं टॉम क्रूज.’

कब रिलीज होगी फिल्म?

मिशन इम्पॉसिबल 8 में टॉम के साथ फिल्म में हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेंटिफ, शे विघम्, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, हेनरी चेर्नी, हॉल्ट मैकक्लैन, निक ऑफरमैन और ग्रेग टार्जन डेविस जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. ऐसे में अब टॉम क्रूज को दुनिया को बचाते देखने के लिए आपको अगले साल तक का का इंतजार करना होगा. क्योंकि 3300 करोड़ के बजट पर बनी ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ अगले साल 2025 में 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read: Shaktimaan 2 Teaser: 90’s का नास्टैल्जिया लेकर दोबारा स्क्रीन पर आ रहा है मुकेश खन्ना का शो , जाने कब और कहां देखें 

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel