38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BAFTA Film Awards 2024: ‘ओपनेहाइमर’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

बाफ्टा ने रविवार को अपने वार्षिक फिल्म पुरस्कारों की मेजबानी की. समारोह का आयोजन लंदन में हुआ था. चलिए आपको बताते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट.

BAFTA 2024 Winner List: ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) ने रविवार को अपने वार्षिक फिल्म पुरस्कारों की मेजबानी की. समारोह में कई बड़े सितारों ने रेड कार्पेट पर शिरकत की. स्कॉटिश अभिनेता डेविड टेनेंट ने पहली बार समारोह को होस्ट किया. ओपेनहाइमर ने कुल मिलाकर सात पुरस्कार जीते. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इसमें शामिल हुई. बता दें कि समारोह का आयोजन लंदन में हुआ था. चलिए आपको बताते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट.

यहां देखें विनर्स लिस्ट
बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर; क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस
लीडिंग एक्ट्रेस-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी; ओपेनहाइमर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-रॉबर्ट डाउने जूनियर; ओपेनहाइमर
ईई राइजिंग स्टार अवार्ड (जनता द्वारा वोट दिया गया)-मिया मैककेना-ब्रूस

बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइनमर
मेकअप एंड हेयर-पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन
कॉस्ट्यूम डिज़ाइन-पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन
एडेप्टेड स्क्रीनप्ले-अमेरिकन फिक्शन, कॉर्ड जेफरसन
सिनेमैटोग्राफी-ओपेनहाइमर; होयते वैन होयटेमा
एडिटिंग-ओपेनहाइमर, जेनिफ़र लेम
कास्टिंग- द होल्डओवर, सुसान शॉपमेकर

फ़िल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन
आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ब्रिटिश राइटर,डायरेक्टर या प्रोड्यूसर-अर्थ मम्मा. सवाना लीफ (राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर), शर्ली ओ’कॉनर (प्रोड्यूसर), मेडब रिओर्डन (प्रोड्यूसर)
एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हेरोन, हयाओ मियाजाकी, तोशियो सुजुकी
स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स-पुअर थिंग्स, साइमन ह्यूजेस
ओरिजनल स्क्रीनप्ले-एंनाटॉमी ऑफ ए फाल, जस्टिन ट्रायट, आर्थर हरारी
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन
ब्रिटिश शॉर्ट एनीमेशन-जेलीफिश, रॉस स्ट्रिंगर, बार्टोज़ स्टैनिस्लावेक, एलेक्जेंड्रा सिकुलक
ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- जेलीफ़िश एंड लॉबस्टर, यास्मीन अफ़ीफ़ी, एलिज़ाबेथ रुफ़ाई
प्रोडक्शन डिज़ाइन-पुअर थिंग्स, शोना हीथ, जेम्स प्राइस, ज़ुस्ज़सा मिहालेक
साउंड-द जोन ऑफ इंटरेस्ट,जॉनी बर्न, टार्न विलर्स
ओरिजनल स्कोर-ओपेनहाइमर, लुडविग गोरान्सन
डॉक्यूमेंट्री-ट्वेंटी डेज इन मारियुपोल, मस्टीस्लाव चेर्नोव, राने एरोनसन रथ, मिशेल मिजनर

यहां पढ़ें- Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: शादी से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रकुल-जैकी, फैंस बोले- जोड़ी कमाल की…

दीपिका पादुकोण नजर आई समारोह में

वहीं, दीपिका पादुकोण इस साल बाफ्टा पुरस्कार प्रस्तुतकर्ता के रुप में नजर आई. दीपिका ने निर्देशक जोनाथन ग्लेजर को अवॉर्ड दिया. अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखी. उन्होंने अपना लुक फैंस से भी शेयर किया था. समारोह से कुछ दिन पहले ही दीपिका ने बाफ्टा पुरस्कार प्रस्तुतकर्ता के रूप में चुने जाने पर अपनी खुशी जाहिर की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें