दक्षिण-पूर्व लंदन के वूलविच में सेना के 25 वर्षीय ड्रमर ली रिग्बी की विभत्स हत्या से पूरा देश सकते में है. हत्या के वक्त सैनिक ने युद्ध के दौरान घायल ब्रिटिश सैनिकों की मदद करने वाली संस्था ‘हेल्प फॉर हीरोज’ का प्रोमोशन टी-शर्ट पहना हुआ था.
‘सन’ के ऑनलाइन संस्करण की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द क्वीन’ स्टार ने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वे इस संस्था का समर्थन करें. 67 वर्षय अभिनेत्री का कहना है, ‘‘हेल्प फॉर हीरोज टी-शर्ट पहनकर उस युवा ने दिखाया कि उनका दिल कहां बसता है. यह विभत्स है कि उनकी इस वजह से हत्या कर दी जाए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हेल्प फॉर हीरोज बेहतर संस्था है. यह बहुत अच्छा काम कर रही है. इस हमले से वह रुकेगा नहीं और आशा करते हैं कि इसके प्रति समर्थन और बढ़ेगा.’’