गायक जोन बोन जोवी ने जस्टिन बीबर को सावधान किया है कि यदि वह कंसर्ट में देर से आना जारी रखते हैं जो इससे वह अपने प्रशंसकों को खो देंगे.
डिजिटल स्पाई के अनुसार जोवी ने कहा, ‘‘ यदि आप एक बार देर से आते हैं तो आपको माफ किया जा सकता है. यदि आप बार बार ऐसा करते हैं तो आपको शर्म आनी चाहिए. यह सही नहीं है.’’ 19 वर्षीय बीबर मार्च में लंदन के ओ टू एरेना में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में दो घंटे देरी से आने के कारण चर्चा में आए थे. इसके बाद वह इस महीने दुबई में भी आयोजित एक कार्यक्रम में देरी से पहुंचे थे.