ब्रैडले कूपर ‘द हैंगओवर’ की तीसरी और अंतिम कड़ी के फिल्मांकन को एक भावनात्मक अनुभव मानते हैं और इस श्रृंखला के खत्म होने से दुखी हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय कूपर को इस श्रृंखला से भावनात्मक लगाव हो गया था. वह इस समय उदास हैं क्योंकि यह श्रृंखला अब पूरी होने जा रही है. उन्होंने इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को अच्छा बताया.
कूपर ने कहा, ‘‘यह थोड़ा दुख भरा है. यह खुशी और गम का मिश्रण है.’’ जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इससे क्या सीख ली तो वे बोले, ‘कृतज्ञता’.
तीसरी फिल्म में कूपर, जैश गैलीफियानअकिस, जस्टिन बार्था और एड हेल्म्स वापस वेगास जाएंगे ताकि अपना आखिरी उधार चुका सकें.