मुंबई : एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन ने 17वीं शंघाई फिल्म महोत्सव में मंच पर 1990 के दशक के एक लोकप्रिय गाने ‘‘तुनक तुनक तुन’ पर पंजाबी डांस कर अपने प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया. जैकी चैन ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद साथ इस गाने पर पंजाबी डांस किया.
62 वर्षीय अभिनेता को दलेर मेहंदी के गाने पर बहुत आसानी से अच्छा डांस करते हुए देखा गया और वह सोनू सूद के साथ अच्छी तरह से कदमताल मिलाकर डांस कर रहे थे. सूद ने ट्वीट किया, ‘‘शंघाई फिल्म फेस्टिवल में अपने भाई जैकी चैन के साथ डांस.’ ‘‘हैप्पी न्यू ईयर’ के 42 वर्षीय अभिनेता और जैकी चैन एक आगामी भारतीय-चीनी फिल्म ‘‘कुंग फू योग’ में साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह फिल्म इस वर्ष अक्तूबर में रिलीज होगी.