चार्ली शीन की पत्नी ब्रूक म्यूलेर अपने जुड़वां बच्चों की देखभाल को लेकर डेनिस रिचर्ड्स से खासी नाराज हैं.
पीपुल मैगजीन की खबर में कहा गया है कि म्यूलेर के बच्चों की देखभाल फिलहाल शीन की एक अन्य पूर्व पत्नी डेनिस रिचर्ड्स कर रही हैं. शीन और रिचर्ड्स की दो बेटियां लोला और सैम हैं. इसके अलावा रिचर्ड्स ने एक बच्ची एलोइज को गोद लिया है.
म्यूलेर नशीली दवाओं के सेवन की आदत की वजह से जब भी पुनर्वास केंद्र गईं, उनके बच्चों की देखभाल रिचर्ड्स ही करती थी. 35 वर्षीय म्यूलेर ने पहले कभी कुछ नहीं कहा. लेकिन अब उन्हें यह अच्छा नहीं लग रहा है. म्यूलेर एक बार फिर पुनर्वास केंद्र में हैं.